टी20 विश्व कप 2024(T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून 2024 से होने वाली है. भारतीय टीम (Team India) की इसके लिए घोषणा हो चुकी है. भारतीय टीम 21 मई को रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए उड़ान भरेगी. इसके बाद भारतीय टीम की दूसरी टुकड़ी आईपीएल 2024 फाइनल के बाद विश्व कप के लिए उड़ान भरेगी.
भारतीय टीम (Team India) इस साल हर हाल में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के लिए हर हाल में टी20 विश्व कप 2024 जीतना चाहेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये अंतिम टी20 विश्व कप है और भारतीय युवा टीम इन दोनों खिलाड़ियों के लिए विश्व कप जीतना चाहेगा.
टी20 विश्व कप 2024 से पहले Team India के लिए आई बुरी खबर
भारतीय टीम का इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का सेमीफाइनल खेलना तय है. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड जैसी टीम शामिल हैं. भारतीय टीम का ऐसे में अपना ग्रुप टॉप करना कोई मुश्किल काम नहीं होगा, क्योंकि भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि वो आसानी से पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए को मात दे सकती है.
ऐसे में भारतीय टीम के लिए सबसे बुरी खबर आईसीसी की तरफ से आ रही है. दरअसल आईसीसी ने रिजर्व डे को लेकर एक बड़ा ब्लंडर कर दिया है. जो टीम पहला सेमीफाइनल खेलेगी उसके लिए तो ठीक है, लेकिन जो टीम दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगी उसे फाइनल खेलने के लिए सिर्फ 1 दिन का ही समय मिलेगा.
दूसरा सेमीफाइनल अगर किसी वजह से रद्द हुआ और रिजर्व डे पर खेला गया तो जो टीम दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगी उसे फाइनल खेलने के लिए 800 किमी तक का सफर तय करना पड़ेगा, ऐसे में उन्हें फाइनल से पहले तैयारी के लिए कोई समय नहीं मिलेगा, जो कि फाइनल जीतने के लिहाज से बहुत जरूरी है.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए Team India
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ALSO READ: इरफान पठान ने की भविष्यवाणी बताया कौन सी 4 टीमें आईपीएल प्लेऑफ में बना सकती हैं जगह