एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को लेकर के एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल ईस्ट जोन टीम के कप्तान ईशान किशन दिलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को कुछ हफ्ते पहले ही ईस्ट जोन टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब वह 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाले 6 टीमों के टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके बाद टीम ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी हैं।
दिलीप ट्रॉफी से बाहर हुए ईशान किशन
दरअसल दिलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने से पहले ही ईस्ट जोन की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तानी ईशान किशन इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि उनकी जगह 20 साल के खिलाड़ी आशीर्वाद स्वैन को टीम में शामिल किया गया है जिसकी जानकारी खुद ओडिसा क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। बोर्ड ने जानकारी देते हुए लिखा है कि
“ओडिसा के विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद को दिलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन टीम में चुना गया है। वह ईशान किशन की जगह लेंगे संदीप पटनायक के साथ टीम में शामिल होंगे साथ ही स्वास्तिक शामिल को स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया है।”
ईस्ट जोन की कप्तानी करेंगे अभिमन्यु ईश्वरन
इशान किशन की गैर मौजूदगी में जहां बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट जून टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे तो वही ईश्वर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा थे लेकिन वहां उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आशीर्वाद स्वयं के आंकड़े
बात अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आशीर्वाद के आंकड़ों की करें तो उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 11 फर्स्ट क्लास मुकाबलें खेले हैं।जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से 21 पारियों में 30.75 की औसत के साथ 615 रन बनाए है।
इस दौरान उनके बेहतरीन स्कोर 77 रन कर रहा है और उन्होंने तीन अर्थशतक भी लगाए हैं बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट कीपिंग में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 32 कैच पकड़ते हुए तीन स्टंपिंग भी की है।