एशिया कप जो कि 9 सितंबर से यूएई में आयोजित किया जाएगा, हालांकि एशिया कप की मेजबानी भारत के पास थी लेकिन पाकिस्तान के साथ वैचारिक मतभेद के कारण इसे यूएई में कराने का फैसला लिया गया। इसे लेकर सभी टीमों ने तैयारियों को शुरू कर दिया है। वहीं अगर पाकिस्तानी टीम के स्कवाड के बारे में बात की जाए इस स्क्वाड में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वापसी बेहद मुश्किल दिखाई दे रही है। सलमान आगा की कप्तानी में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टीम में मौका मिल सकता है।
बात दें, पाकिस्तान टीम एशिया कप में ग्रुप ए में शामिल है। इसी ग्रुप में भारत, ओमान और यूएई जैसी टीमें भी हैं। सभी टीमें ग्रुप की अन्य टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी। ऐसे में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेलने को मिलेगा। टॉप की 2 टीमें सुपर 4 में जगह बनाएंगी। ऐसे में ओमान और यूएई जैसी टीमों को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले चरण में भारत और पाकिस्तान की टीमें ही जगह बनाएंगी।
बाबर आजम होंगे एशिया कप से आउटः
विगत एशिया कप में पाकिस्तान टीम की बागडोर बाबर आजम के हाथों में ही थी। लेकिन पिछला कुछ समय बाबर आजम के लिए अच्छा नहीं रहा है। बाबर आजम की बात की जाए तो इस साल उन्होंने पाकिस्तान टीम की ओर से कोई भी टी-20 मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान कंट्रोल बोर्ड उन्हें काफी समय से टीम से ड्राप कर रहा है। ऐसे में उनका एशिया कप में खेलना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।
विंडीज के खिलाफ सीरीज में भी वो उम्मीद के मुताबिक प्रर्दशन नहीं कर पाए। दूसरे मैच में वो शून्य तो तीसरे मैच में महज 9 रन बनाकर चलते बनें। ऐसे में एशिया कप में उनकी टीम में जगह बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है। अगर उनके टी-20 क्रिकेट की पिछली कुछ पारियों की बात की जाए तो 9 पारियों में वो अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं।
मोहम्मद रिजवान की वापसी पर संशयः
टी-20 कप्तान रहें मोहम्मद रिजवान ने भी इस साल कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। पीसीबी द्वारा लगातार उनको भी ड्राप किया जा रहा है। ऐसे में उनका भी एशिया कप स्कवाड में शामिल होना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है। इस समय टी-20 टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में हैं। वहीं अनुभवी गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को टीम के स्कवाड में शामिल किया जा सकता है। वो स्विंग कराने में माहिर हैं। अगर मैदान पर उनका दिन रहा तो किसी भी टीम को परेशानी में डाल सकते हैं।
ये हो सकता है पाकिस्तान टीम का स्कवाडः
सलमान अली आगा(कप्तान), फखर जमान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस(विकेटकीपर), हसन नवाज,, सुफियान मुकीम, शाहीन आफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, साहिबजादा फरहान