एशिया कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जहां इस टूर्नामेंट को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है तो वही इस सीरीज के शुरू होने से पहले सभी को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का बेसब्री से इंतजार है। खबरों की माने तो बीसीसीआई यानी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगस्त के आखिरी हफ्ते में एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। लेकिन इस बीच बीसीसीआई चयनकर्ता दीपदास गुप्ता ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है । जिसमें उन्होंने एशिया कप की टीम से संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
एशिया कप से पहले दीपदास गुप्ता का बड़ा बयान
दरअसल एशिया कप से पहले क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दीपदास गुप्ता ने हाल ही में संजू सैमसन को लेकर के बाद बयान दिया है टाइम्स आफ इंडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने संजू सैमसन को एशिया कप से बाहर किया उन्होंने कहा कि “सैमसंन ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन घरेलू मैदान पर इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। सूर्या की कप्तानी में यही इकलौती ऐसी सीरीज थी। जब भारत ने किसी अंतरराष्ट्रीय मजबूत टीम के खिलाफ खेला है। दरअसल संजू सैमसन ने पिछले पास्ट 5 T20 मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए हैं।
शुभ्मन गिल की विराट कोहली से तुलना
Some #CricketTwitter news
Akash Deep will not be playing #duleeptrophy. Whether he has been advised rest by CoE not clear. East Zone selection committee has picked Assam’s medium pacer Mukhtar Hussain.@BCCI @BCCIdomestic— Kushan Sarkar (@kushansarkar) August 13, 2025
कॉमेंटेटर दीपदास गुप्ता यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि गिल विराट कोहली की भूमिका निभा सकते हैं। जो उच्च दबाव वाले टूर्नामेंट में पारी को गहराई से ले जाता है। उनके पास आईपीएल में भी कप्तानी का और साथ ही प्रदर्शन का काफी अच्छा अनुभव मौजूद है और यूएई की धीमी पिचों पर किस तरीके से खिलाड़ी को खेलना है। वह बहुत अच्छे से जानते हैं। जिसे देखकर मुझे ऐसा लगता है कि गिल विराट कोहली की भूमिका को बहुत अच्छे निभाने में कामयाब हो सकते हैं।
मैदान में उतर सकती है गिल और अभिषेक की जोड़ी
दीपदास गुप्ता ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और साथ यह भी कहा कि अभिषेक शर्मा एक सलामी बल्लेबाज है और वह काफी अच्छी शुरुआत करते हैं क्योंकि जब भी वह लय में आते हैं तो अभिषेक शर्मा अकेले ही पूरे मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं। हालांकि जायसवाल का टीम में होना मुश्किल है टीम प्रबंधन को यह तय करना होगा कि उन्हें संजू सैमसंग या जितेश शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं या नहीं।
Read More : एशिया कप 2025 से वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल हुआ ऐलान, जानिए पाकिस्तान से कब-कब है मैच