IND vs BAN T20 Series Team India predicted Squad: भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के बाद से ही आराम पर है, अब भारतीय टीम का अगला सीरीज 19 सितंबर से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा. भारतीय टीम को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर उसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत तो 19 सितंबर से होगी, लेकिन टी20 सीरीज 6 से 12 अक्टूबर के बीच खेली जायेगी.
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज के सम्भावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि बीसीसीआई इस टी20 सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
IND vs BAN टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के पास ही होगी भारतीय टीम की कमान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम का नया कप्तान बनाया. सूर्यकुमार यादव ने इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से संभाला और बतौर कप्तान अपने पहले ही सीरीज में श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) को 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
इसके बाद अब उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सम्भालेंगे और एक बार फिर 3-0 से सीरीज अपने नाम करेंगे. इसके लिए सूर्यकुमार यादव को एक मजबूत टीम का चुनाव कोच और चयनकर्ताओं के साथ मिलकर करनी होगी.
भारतीय टीम में हो सकती है टीम इंडिया के शोएब अख्तर की वापसी
भारतीय टी20 टीम में टीम इंडिया के शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की वापसी हो सकती है, जो लगातार 150kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर सकता है. टीम इंडिया का ये खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का वर्कलोड मैनेज करने के लिए इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में 1 साल बाद वापसी हो सकती है.
उमरान मलिक (Umaran Malik) भारत के एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिसकी तारीफ़ ब्रेट ली, ग्लेन मैक्गा और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज गेंदबाज भी कर चुके हैं. उनकी इकॉनमी थोड़ी चिंता की विषय रहती है, लेकिन अगर वो उसमे सुधार कर लें तो भारत के नंबर 1 गेंदबाज बन सकते हैं.
IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए सम्भावित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, उमरान मलिक.