इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के लिए अब Afganistan टीम के साथ एक टेस्ट मुकाबला खेलना है। जिसके लिए Afganistan की टीम भारत का दौरा करेगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का भी चयन लगभग पक्का कर लिया है Afganistan जैसी कमजोर टीम के आगे बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को भी आजमाने की कोशिश कर सकती है। ऐसे में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका लिए डालते हैं एक नजर
Afganistan के खिलाफ यह खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान
भारत को Afganistan के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबले इस साल नहीं बल्कि अगले साल जून में खेलना है। दोनों देशों के बीच यह सीरीज भारत के मैदान में खेली जाएगी। लेकिन अगर बात अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तानी की करें तो बीसीसीआई एक बार फिर गिल को ही टीम का कप्तान बनाएगी। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसको देखते हुए बीसीसीआई एक बार फिर से गिल पर अपना भरोसा जाता सकती है।
इन खिलाड़ियों पर तरस खाएगी बीसीसीआई
हालांकि बाद अगर अफगानिस्तान के खिलाफ अन्य खिलाड़ियों की करें तो टीम में मुख्य खिलाड़ियों के बजाय संन्यास की रडार पर करें। खिलाड़ियों को आजमा सकती है। हालांकि इन खिलाड़ियों की लिस्ट में करुण नायर चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।
इन चार खिलाड़ियों के टेस्ट आंकड़े
बात अगर सबसे पहले रहाणे की करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 85 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 577 रन बनाए हैं। हालांकि रहाणे ने 12 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं। करुण नायर ने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 41 की औसत के साथ 64 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल 500 79 रन बनाए हैं। पुजारा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह 7195 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए किस टेस्ट माचो में 1488 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और चार दस्तक भी शामिल है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की संभावित टीम
ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियन, मयंक यादव, करुण नायर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल , ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
Read More : श्रेयस अय्यर (कप्तान) अभिमन्यु ईश्वरण को मौका…. Afghanistan के खिलाफ टेस्ट सिरीज़ के लिए घोषित हुई टीम इंडिया