भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा खत्म करने के बाद अब 9 सितंबर 2025 से होने वाली एशिया कप सीरीज के लिए तैयारी में लग गई है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाने वाला है। इस एशिया कप में भारतीय टीम कि कोशिश होगी कि खिताब उसकी झोली में आए और इसके लिए टीम काफी कड़ी मेहनत कर रही है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में जानकारी देते है कि एशिया कप 2025 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को मौका दिया जाने वाला है और टीम कि कमान किस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाने वाली है।
यह खिलाड़ी करेगा टीम कि कप्तानी :
आपको इस बारे में तो जानकारी होगी कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद BCCI ने टेस्ट प्रारुप का कप्तान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को चुना गया था। इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए BCCI एशिया कप 2025 के लिए भी टीम कि कमाल युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में ही सौंपने की विचार बना रही है। क्योकि मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव ने हार्निया की सर्जरी कराई है इसके चलते वह टीम से बाहर नजर आ सकते हैं। वही एशिया कप 2025 में टीम के उप कप्तान कि बात करें तो इस पद के लिए गेंदबाज अक्षर पटेल को नियुक्त किया जा सकता है।
विस्फोटर और घातक गेंदबाज की होगी वापसी :
जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप 2025 के लिए BCCI भारतीय टीम में सभी विस्फोटक और बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को शामिल कर रही है। इस लिए टीम में तेज और घातक गेंदबाज मयंक यादव कि वापसी पक्की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मयंक यादव IPL 2025 में चोटिल हो गए थे और चोटिल होने के बाद खिलाड़ी ने अपनी पीठ की सर्जरी भी कराई थी। जिसके चलते वह काफी लंबे समय से टीम का हिस्सा नही है लेकिन अब मयंक यादव बिल्कुल फिट है और एक बार फिर वह भारतीय टीम में अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार है।
एशिया कप 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम :
एशिया कप 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम कि बात करें तो उसमें शुभमन गिल (कप्तान), अक्षर पटेल( उप कप्तान), संजू सैमसन( विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल( विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंंड्या, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हार्षित राणा, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।