एशिया कप को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। लेकिन दर्शकों के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है हालांकि एशिया कप का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है और इस महीने तैयारी की अगस्त के आखिरी में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान हो जाएगा। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है जो भारतीय टीम पर भारी होता हुआ दिखाई दे रहा है। क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
इस वजह से एशिया कप 2025 में भारत का हार तय
दरअसल भारतीय टीम ने अपना आखिरी T20 मुकाबला फरवरी 2025 में खेला था। उस वक्त इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर थी। तब से लेकर करीब 6 महीने का समय निकल चुका है और भारत ने अभी तक कोई भी T20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला हैं। जबकि अगर पाकिस्तान टीम की करें तो पाकिस्तान की टीम लगातार इसकी तैयारी में व्यस्त है। पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज खेली है। उसके बाद जल्दी पाकिस्तान अफगानिस्तान और यूएई के बीच भी सीरीज खेली जाएगी। यानी कि भारत को देखते हुए पाकिस्तान टीम की तैयारी काफी अच्छी है।
10 सितंबर को पहला मुकाबला खेलेगी भारतीय टीम
एक तरफ जहां एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है तो वहीं भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलना है। भारत को यूएई से पहला मुकाबला खेलना है। जबकि दूसरा मुकाबला भारत 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरेगा।
लंबे समय के बाद भारत सिर्फ 9 सितंबर को यूएई के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगा और तुरंत दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलने को उतरेगा जहां एक तरफ पाकिस्तान की तैयारी काफी मजबूत है तो वही भारत ने पिछले 6 महीने से एक भी T20 मुकाबला नहीं खेल है।
एशिया कप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
10 सितंबर: IND vs UAE (दुबई)
14 सितंबर: IND vs PAK (दुबई)
19 सितंबर: IND vs Oman (अबू धाबी)
Read More : एशिया कप 2025 से पहले सबसे विस्फोटक खिलाड़ी की टीम में वापसी, अकेले दम पर पलट देता है हारा हुआ मैच