Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025: कप्तान नहीं उपकप्तान बने शुभमन गिल, टेस्ट को नजरअंदाज कर टी20 में बुमराह की एंट्री, टीम के लिए बड़ा ऐलान

Asia Cup 2025: कप्तान नहीं उपकप्तान बने शुभमन गिल, टेस्ट को नजरअंदाज कर टी20 में बुमराह की एंट्री, टीम के लिए बड़ा ऐलान
Asia Cup 2025: कप्तान नहीं उपकप्तान बने शुभमन गिल, टेस्ट को नजरअंदाज कर टी20 में बुमराह की एंट्री, टीम के लिए बड़ा ऐलान

Asia Cup  2025 को लेकर के बिगुल बज चुका है। अगले महीने 9 सितंबर से शुरू होने वाले Asia Cup का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा भारत की मेजबानी में साल Asia Cup का यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में टीम इंडिया की घोषणा भी की जा सकती है।  खबरों के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह Asia Cup में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि टीम के उप कप्तान पद पर अभी भी अक्षर पटेल और गिल को लेकर के जंग जारी है।

जल्द होगा Asia Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल लगातार अपने प्रदर्शन को लेकर के सुर्खियां बटोर रहे हैं। इतना ही नहीं गिल का नाम यूएई में होने वाले Asia Cup 2025 के लिए भारत के टीम की उप कप्तानी की रेस में भी सबसे आगे चल रहा है ।

एशिया कप में खेलते हुए दिखाई देंगे जसप्रीत बुमराह

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते हुए दिखाई देंगे माना जा रहा है कि अक्टूबर की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उन्हें आराम भी दिया जाएगा। हालांकि बीसीसीआई के सेलेक्शन कमेटी 19 से 20 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। हालांकि ऐलान सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्पोर्ट्स साइंस टीम में सभी खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा।

एशिया कप में इन खिलाड़ियों के बीच टकराव

एशिया कप में कई सारे खिलाड़ी जहां मैदान पर अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर चुके हैं तो वहीं बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज टीम का हिस्सा बनेंगे तो वहीं अभिषेक शर्मा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज है। हालाकिं की संजू सैमसंन पहले विकेटकीपर के रूप में चयन तय हैं। हैं लेकिन दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा और जुरैल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

Read More : सूर्या-जसप्रीत-ऋषभ-हार्दिक ड्रॉप, श्रेयस-शिवम-अर्शदीप-जुरेल IN, Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम ऐलान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...