ipl 2025 all team retained players list

इंडियंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. इसके पहले सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को रिलीज या रिटेन करेंगी. हर बार बीसीसीआई की तरफ से सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होती है, लेकिन इस बार बीसीसीआई 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकती है.

आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने लिए मजबूत टीम बनाने पर फोकस करेंगी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि टीमें कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं, तो किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

आइए एक नजर डालते हैं सभी टीमों पर कि कौन सी फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीम है और इसकी वजह ये है कि महेंद्र सिंह धोनी इस टीम के कप्तान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है ऐसे में अगर देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथीराना, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और रचिन रवींद्र को रिटेन कर सकती है.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद ही खराब रहा है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 साल बेहद ही खराब प्रदर्शन किया, इसके बाद टीम ने हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया, लेकिन हार्दिक की कप्तानी में तो मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन और भी ज्यादा खराब रहा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस इस साल रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और ईशान किशन को रिटेन कर सकती है. हालांकि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से कई फ्रेंचाइजी संपर्क में हैं और हो सकता है कि ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के साथ न रहें.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो ये टीम पिछले सीजन आईपीएल 2024 की विजेता रही है. ऐसे में अगर इनके रिटेन करने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो केकेआर की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन कर सकती है.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के पहले हाफ में बेहद शानदार रहा था, संजू सैमसन की ये टीम शुरुआत में एक भी मैच में शिकस्त नही खाई, लेकिन दूसरे हाफ में टीम का प्रदर्शन खराब रहा और टीम को इस साल भी बिना ख़िताब के सीजन खत्म करना पड़ा.

अब अगर राजस्थान रॉयल्स के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स कप्तान संजू सैमसन के अलावा यशस्वी जयसवाल, ट्रेंट बोल्ट, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और जॉस बटलर को रिटेन कर सकती है.

गुजरात टाइटंस

हार्दिक पंड्या के टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद ये टीम पहले 2 सीजन की तुलना में अब कमजोर नजर आ रही है, ऐसे में आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस एक नई और मजबूत टीम बनाने पर फोकस करेगी.

अब बात अगर गुजरात टाइटंस के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की करें तो गुजरात टाइटंस अपने कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, मोहम्मद शमी, राशिद खान, नूर अहमद और डेविड मिलर को रिटेन कर सकती है.

लखनऊ सुपर जायंटस

लखनऊ सुपर जायंटस का प्रदर्शन शुरुआत के 2 आईपीएल सीजन में बेहतर रहा, टीम ने लगातार 2 बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन आईपीएल 2024 में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई और पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर रही. इसी बीच जब लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से शिकस्त झेलना पड़ा तो कप्तान केएल राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच बहस देखने को मिली, इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही है कि केएल राहुल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंटस का साथ छोड़ सकते हैं.

बात करें लखनऊ सुपर जायंटस के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की तो टीम निकोलस पूरन, मयंक यादव, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डि कॉक, रवि बिश्नोई और मार्क वुड को रिटेन कर सकती है. वहीं निकोलस पूरन को टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि वो आईपीएल खेलते नजर आयेंगे, ऐसे में पंजाब किंग्स शिखर धवन को कप्तान बनाए रख सकती है. इसके साथ ही पिछले सीजन के अपने मैच विनर खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के लिए कप्तान शिखर धवन के साथ आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और जितेश शर्मा को रिटेन करने का मन बना रही है.

सनराइजर्स हैदराबाद

काव्या मारन की टीम ने आईपीएल 2024 में सभी को अपने प्रदर्शन से हैरान किया. आईपीएल 2025 में ये टीम विजेता बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि अगर रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन को रिटेन कर सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के सबसे फिसड्डी टीमों में से एक है. आरसीबी के लिए विराट कोहली आईपीएल 2008 से ही खेल रहे हैं, लेकिन ये टीम अब तक एक भी आईपीएल ख़िताब नही जीत सकी है. अब अगर आईपीएल 2025 में इस टीम को ट्रॉफी अपने नाम करना है, तो एक मजबूत टीम का चयन करना होगा.

आईपीएल 2025 से पहले अगर आरसीबी के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो ये टीम विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार और विल जैक्स को रिटेन कर सकती है. वहीं कप्तान पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सेल और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब से मुंबई इंडियंस से फाइनल में शिकस्त खाई है, टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. पिछले 2 आईपीएल सीजन से इस टीम ने अपने फैंस को निराश किया है. हालांकि आईपीएल 2025 में ये टीम कुछ बड़े बदलाव के साथ नजर आने वाली है.

अब बात करें दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की तो ये टीम कप्तान ऋषभ पंत के साथ-साथ कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, मिचेल मार्श और एनरिक नोर्किया को रिटेन कर सकती है.

ALSO READ: भारतीय टीम को बड़ा झटका! बांग्लादेश सीरीज से पहले धाकड़ पेसर हुआ बीमार, रविंद्र जडेजा भी हुए बाहर