एशिया कप के तुरंत बाद यानी कि अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो जाएगी और यह दौरा 8 नवंबर को खत्म हो जाएगा। हालांकि इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया की ए टीम को भारत की ए टीम के साथ दो चार डे टेस्ट मैच और तीन वनडे खेलने हैं। जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की ए टीम में बुमराह से पंगा लेने वाले इस खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ए टीम में विराट के दुश्मन को मौका
ऑस्ट्रेलिया के लिए साथ टेस्ट मुकाबला खेल चुके स्पिनर टॉड मर्फी को वनडे और चार दिवसीय टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। बता दे कि टॉड मर्फी ने विराट कोहली को साल 2023 में हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की 6 पारियों में चार बार अपना शिकार बनाया था। हालांकि स्पिनर का भारत में खेलने का अनुभव काफी अच्छा है जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया टीम को मिल सकता है।
बुमराह से पंगा लेने वाले खिलाड़ी को भी मौका
The National Selection Panel has picked two very exciting squads for the upcoming men’s Australia A tour of India next month 👀 pic.twitter.com/MwiYmwnm7i
— Cricket Australia (@CricketAus) August 7, 2025
इसके अलावा सीनियर टीम में सलामी बल्लेबाज से सैम कोंस्टास को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनाया गया है। बता दे कि सैम कोंस्टास ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के खिलाफ अपना टेस्ट में डेब्यू दर्ज कराया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर तीन चार दिवसीय टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 16 सितंबर से हो रही है।
भारतीय ए टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया ए टीम का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच: 16-19 सितंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट मैच: 23-26 सितंबर, लखनऊ
पहला वनडे: 30 सितंबर, कानपुर
दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर, कानपुर
तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर, कानपुर
4 डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैम्पबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली और लियाम स्कॉट.
वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान
कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड और कैलम विडलर.