Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 20 जून से इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी, जो कि बीते दिन यानी कि 4 अगस्त 2025 को समाप्त हो चुकी है, इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-2 से बराबरी करके सीरीज को ड्रा कर दिया है। दरअस इस सीरीज का चौथा मैच ड्रा रहा था, जिसके बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों ने बाकी चार मैचों में से 2-2 मैच में जीत हासिल की है।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज के बाद अब सितंबर 2025 में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भाग लेने वाली है, जिसके लिए बोर्ड के साथ-साथ टीम ने भी तैयारी जोरशोर से शुरु कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 देशों कि क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिसक लिए हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Team) ने टीम का ऐलान कर दिया है तो आइए आपको भी टीमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
अफगानिस्तान ने इस खिलाड़ी को सौंपी अपने टीम की कमान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप और ट्रॉई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करने वाली है, उसकी कमान राशिद खान (Rashid Khan) के हाथों में सौंपी जाने वाली है। दरअसल बीते कुछ समय से राशिद खान टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं यही कारण है कि बोर्ड ने उन्हे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) और ट्राई सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी है, लेकिन अब देना यह होगा कि राशिद खान बोर्ड की उम्मीदों खरे उतरते हैं या फिर नही।
इसी साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह उमरजई और सेदिकुल्लाह जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका प्रदान कर सकती है। इन खिलाड़ियों ने बीते समय में टीम को कई सारे अहम मुकाबलों में जीत हासिल कराई है।
अफगानिस्तान टीम खेलेगी ट्राई सीरीज
आपकी जानकारी के लिएव बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने वाली है। यह सीरीज UAE की सरजमी पर होने वाली है इस सीरीज में पाकिस्तान और UAE क्रिकेट टीम के साथ मुकाबला करने वाली है। यह सीरीज एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले खेली जाने वाली है।
Asia Cup 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का शेड्यूल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सितंबर माह में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए एशिया कप के शेड्यूल की बात करें तो इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 9 सितंबर को हांगकांग के साथ दूसरा मुकाबला 16 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ और तीसरा यानी कि आखिरी मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ खेलने वाली है।