28 अगस्त से दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। इस सीजन के सभी मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे। जहां सभी टीमों में अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तान नियुक्त किया गया है तो वही साउथ जोन की टीम ने T20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
तिलक वर्मा को मिला टीम में कप्तानी का मौका
भारतीय टीम के बाएं हाथ के बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा को बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन टीम का कप्तान नियुक्त किया है। तिलक की कप्तानी में मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम के कप्तान का किरदार निभाएंगे। जबकि साउथ जून की टीम में कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें साईं किशोर देवदत्त और एन जगदीश और विजय कुमार वैशाख का नाम भी शामिल है। बता दे कि अभी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे साई सुदर्शन को टीम से बाहर किया गया है।
South Zone squad for Duleep Trophy 2025
Tilak Varma (C), M Azharuddeen (vc, wk), Tanmay Agarwal, D Padikkal, Mohit Kale, Salman Nizar, N Jagadeesan (wk), T Vijay, Sai Kishore, T Thyagarajan, Vyshak Vijaykumar, MD Nidheesh, R Bhui, Basil NP, Gurjapneet Singh, S Kauthankar. pic.twitter.com/UwpbFSYN6O
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 2, 2025
तिलक वर्मा के पास है कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव
हालांकि यह पहली बार नहीं होगा जब तिलक वर्मा किसी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वह पिछले सीजन भी कई बार हैदराबाद टीम की कप्तानी करते हुए देखे गए थे। पिछले साल खबर आई थी कि बीसीसीआई जोनल सिस्टम को पूरी तरीके से खत्म कर सकता है। लेकिन अब इस जोनल सिस्टम की वापसी हुई है और इस साल मार्च महीने में बीसीसीआई के बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया था। दिलीप ट्रॉफी मैच हस जोनल टीम तैयार की गई है जिसमें 38 डोमेस्टिक टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
साउथ जोन की पूरी टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उपकप्तान), टी अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, एन जगदीशन, टी विजय, साई किशोर, टी त्यागराजन, विजयकुमार वैशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर