Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, पंत के बाद एक और बड़ा झटका!

एशिया कप से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, पंत के बाद एक और बड़ा झटका!
एशिया कप से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, पंत के बाद एक और बड़ा झटका!

एशिया कप 2025 सितंबर के महीने में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक होगा। हालांकि एशिया कप का आयोजन भारत की मेजबानी में यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। जिसके बाद सभी की निगाहें भारतीय टीम के सिलेक्शन पर टिकी हुई है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर के बड़ा सवाल बना हुआ है। क्या है पूरा मामला लिए जानते हैं।

एशिया कप से पहले टीम इंडिया को मिली बुरी खबर

दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है। लेकिन इस बीच उनके बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें पांचवें मैच से रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि बुमराह फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण पहले ही इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इस बीच उनका एशिया कप टीम से बाहर होना फैंस के लिए किसी बड़े झटके से काम नहीं है।

खराब फिटनेस बनी बड़ा कारण

हालांकि बीसीसीआई ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है क्योंकि बुमराह को रिलीज कर दिया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि स्टार तेज गेंदबाज की फिटनेस ठीक नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें रिलीज किया गया है। यह खबर भारतीय प्रशंसकों के लिए काफी चिंता वाली खबर है। क्योंकि भारत को अगले महीने एशिया कप 2026 में भाग लेना है। ऐसे में बुमराह की चोट न सिर्फ भारतीय गेंदबाजी की ताकत को काम करती है। बल्कि टीम की जीत में भी बड़ा रोड़ा बनती है।

WTC की वजह से एशिया कप छोड़ेंगे जसप्रीत

दरअसल भारतीय टीम के चयन प्रक्रिया की समझ रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर रखते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि,

“एक मुश्किल फैसला है लेकिन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी अभी दाव पर लगी है। जहां तक T20 का सवाल है वह जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला खेल सकते हैं। जो T20 वर्ल्ड कप की तैयारी का अहम हिस्सा होगी। बुमराह अगर एशिया कप खेलते हैं तो मान लीजिए कि भारत फाइनल में पहुंच जाता है तो अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उनका काफी मुश्किल होगा।

लेकिन सवाल यह है कि क्या हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह की जरूरत है या फिर वह एक महीने के ब्रेक के बाद एशिया कप खेल और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज के फैसला टीम के हेड कोच गंभीर और बीसीसीआई के सिलेक्ट अजीत अगरकर को मिलकर करना होगा।”

Read More : सूर्या (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), श्रेयस, ईशान और शमी की वापसी, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...