ASIA CUP 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जहां भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर के कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है तो वहीं एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग ने भी एशिया कप के शेड्यूल को जारी कर दिया है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में लगभग 8 टीम में हिस्सा ले रही है और 28 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जहां एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होगा तो। एशिया कप शुरू होने से पहले कैसी होगी भारत की संभावित टीम आइए डालते हैं एक नजर।
ASIA CUP में कप्तानी संभालेगा यह खिलाड़ी
ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। सूर्या ही एशिया कप का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि रोहित के t-20 से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने सूर्या को ही T20 का कप्तान बनाया है। सूर्या के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव भी मौजूद है और वह कई जगहों पर टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आए हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने कई सारी अहम सीरीज में भी कब्जा जमाया है और ऐसे में बीसीसीआई दोबारा से टीम के कप्तान के बदलाव में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है।
ASIA CUP में यशस्वी जयसवाल और जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी
9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं। जहां रोहित शर्मा के T20 टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद यशस्वी भारतीय टीम के ओपनिंग ऑर्डर को मजबूती देने का काम करेंगे तो वही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एशिया कप की टीम में शामिल होने से टीम का गेंदबाजी डिपार्टमेंट मजबूत होगा। बल्कि भारत की जीत की संभावना भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
एशिया कप में मयंक यादव को भी मिलेगा मौका
आईपीएल 2025 में इंजरी का शिकार हुए मयंक यादव इस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को एशिया कप में मौका देने का मन बना रहे हैं। बता दें कि मयंक आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से वह ज्यादा मुकाबला नहीं खेल पाए लेकिन एशिया कप तक वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए तैयार रहेंगे।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, केएल राहुल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, सई किशोर, मयंक यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन।
Read More : IND vs ENG: पहले मैच में ही शतक ठोकने के बाद बोले यशस्वी जायसवाल, बोले- ‘इतना सरल तरीके से नहीं अभ्यास से..’