Asia Cup 2025 का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। जिसमें कुल 8 देश भाग ले रहे हैं। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान समेत यूएई ओमान की टीमें जहां ग्रुप ए में है तो वहीं दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश और हांगकांग की टीम मौजूद है। हालांकि शेड्यूल सामने आने के बाद फैंस के बीच यह चर्चा काफी तेज हो गई है कि टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम कैसी होने वाली है । मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने Asia Cup के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह इस खिलाड़ी को अपना नया कप्तान चुना है इसके साथ की कई अनुभवी खिलाड़ियों की भी एंट्री कराई है।
Asia Cup में बदली भारतीय टीम की तस्वीर
9 सितंबर से शुरू होने वाले Asia Cup 2025 को आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह टूर्नामेंट भी T20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव से छीनकर शुभमन गिल को दे दी जाएगी। सूत्रों की माने तो गिल को एशिया कप 2025 के लिए टीम का कप्तान चुना जा सकता है सूर्यकुमार यादव को बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। सूर्या के पास T20 में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। गिल आईपीएल में गुजरात की कप्तानी करते हैं। इससे पहले उन्हें 2024 में जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए भी कप्तान नियुक्त किया था।
ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल होंगे संजू सैमसन
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे और उनके पैर में फैक्चर आया है जिसकी वजह से वह लंबे समय से मैदान से बाहर रह सकते हैं और उनकी जगह Asia Cup में विकेटकीपर के तौर पर बीसीसीआई संजू सैमसन को मौका दे सकती है। संजू सैमसंग के पास भी T20 प्रारूप में खेलने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है जिसके चलते वह फिर से टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अभिषेक शर्मा हार्दिक पांड्या कुलदीप यादव के पास सुनहरा मौका
T20 प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में खास पहचान बनाने वाले अभिषेक शर्मा एक बार फिर एशिया कप में संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं तो वही इंग्लैंड के मैदान में चौथे टेस्ट मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी दिखाइए और मुकाबले को ड्रा करने में अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते उन्हें एक बार फिर से इनाम के तौर पर एशिया कप की टीम में शामिल किया जा सकता है। वही उनके अलावा हार्दिक पांड्या और चीन मन कुलदीप यादव को भी मौका दिया जा सकता है।
एशिया कप के लिए संभावित भारतीय टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती
Read More : सिराज बाहर, सरफराज को मौका, गिल कप्तान, अक्षर की वापसी, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित