रेड बॉल के क्रिकेट यानी कि लंबे फॉर्मेट के बाद भारतीय टीम को एक बार फिर से सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी करनी है। जिसके लिए भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। हालांकि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। जिसके लिए न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के बीच बल्कि बीसीसीआई के खेमे में भी इसकी चर्चा तेज हो गई है। एक बार फिर से रोहित शर्मा मैदान पर भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
इंग्लैंड द्वारा समाप्ति के बाद जहां भारतीय टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त दिखाई दे रहा है। तो वही अक्टूबर के महीने में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है। जहां दोनों देशों के बीच वनडे और T20 प्रारूप में सीरीज खेली जाएगी। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत ने अभी तक सीमित ओवरों का कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला हैं। अब इस बीच भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से हो जाएगी।
हिटमैन के हाथों में होगी टीम इंडिया की कमान
आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत का या ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। जिसके लिए एक बार फिर टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा ही संभालते हुए नजर आएंगी हालांकि अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और कई सारे नए चेहरों को भी आजमाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 और टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली भी दिखाई देंगे।
इन खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं तो वही इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके श्रेयस अय्यर के पास वनडे वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने का भी सुनहरा मौका शामिल है।
हालांकि बात अगर बल्लेबाजी डिपार्टमेंट की करें तो टीम में शुभमन गिल रियान पराग ऋषभ पंत केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जबकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की संभावना दिखाई दे रही है।
युवा खिलाड़ियों को देनी होगी अग्नि परीक्षा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी रखने का काम करेगी। जिसमें रियान पराग से लेकर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। हालांकि ध्रुव अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा है और ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद जुरैल टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है। जिसको देखकर माना जा रहा है कि एक बार फिर से यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का हिस्सा बन सकता है।