भारतीय टीम इस इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज खेल रही है जिसका अंतिम मैच ओवल में खेला जा रहा है। अगर टीम इंडिया इस टेस्ट में वापसी करने में कामयाब हो जाती है तो सीरीज ड्रा हो जाएगी अगर इस मैच को टीम इंडिया गंवा देती है तो इंग्लैंड एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को जीत लेगा। ड्रा होने की स्थिति में भी इंग्लैंड इस सीरीज को जीत लेगी।
अभी टीम इंडिया ने दो ही मैच हारे हैं जितने ज्यादा टीम मैच हारती जाएगी वो आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से दूर होती चली जाएगी। हालांकि टीम इंडिया की इस सीरीज के साथ शुरूआत हो गई है। लेकिन अभी टीम को कई मैच और भी खेलने हैं। इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया को पांच और टीमों के साथ टेस्ट मैच खेलने हैं कई सीरीज में वो बाहर का दौरा करेगी तो कई सीरीजों में मेहमानवाजी करेगी।
इन पांच टीमों से भिड़ेगी टीम इंडियाः
भारतीय टीम को इंग्लैंड के बाद विंडीज के साथ घरेलू मैदान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज अगस्त में खेली जाएगी। इसके साथ बाद एशिया कप प्रस्तावित है। एशिया कप की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर ही दक्षिण अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज दिसंबर के महीने में खेलने हैं। ऐसे में पांच मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया को विंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। साल 2025 में टीम इंडिया को अभी 4 टेस्ट मैच और खेलने हैं।
इसके बाद साल 2026 की शुरूआत में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ दौरा करेगी। अगस्त महीने में टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। इसके बाद टीम इंडिया अक्तूबर से लेकर दिसंबर तक न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया होमग्राउंड पर सीरीज खेलेगी।
ये रहा टीम इंडिया का शेड्यूलः
भारत बनाम वेस्टंडीज- 2 टेस्ट, अक्तूबर 2025
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका-2 टेस्ट, दिसंबर 2025
भारत बनाम श्रीलंका-2 टेस्ट, अगस्त 2026
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 2टेस्ट , अक्तूबर-दिसंबर 2026
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 5 टेस्ट, जनवरी-फरवरी 2027
शुभमन गिल ही रहेंगे कप्तानः
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप शुभमन गिल की नियुक्ति की गई हैं। शुभमन गिल लगातार बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। इसके साथ ही मैदान पर अच्छी कप्तानी दिखा रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि 2027 में होने वाले WTC में शुभमन गिल कप्तानी के रूप में नजर आ सकते हैं।
ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का हुआ ऐलान, Vaibhav Suryavanshi को मिला मौका, यह खिलाड़ी बना कप्तान