icc wtc points table 2023-25 BAN vs PAK

WTC Points Table 2023-25: बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच इस समय आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) के तहत टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया. इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान (BAN vs PAK) को 10 विकेट से शिकस्त दी है.

ये पहला मौका है जब बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट में मात दी है. पाकिस्तान टीम को इस शर्मनाक हार के बाद आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2023-25) में काफी नुकसान हुआ है.

पाकिस्तान की टीम इस हार के बाद आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं बांग्लादेश की टीम की जीत से बांग्लादेश समेत कुछ टीमों को तगड़ा फायदा हुआ है.

बांग्लादेश की टीम ने लगाई WTC Points Table 2023-25 में 2 अंको की छलांग

आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश को 10 विकेट से इस शानदार जीत का फायदा हुआ है. बांग्लादेश की टीम अब आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2023-25) में 6वें स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच से पहले बांग्लादेश की टीम 8वें स्थान पर थी, लेकिन अब बांग्लादेश की टीम 6वें स्थान पर पहुंच गई है.

बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की टीम पुरे मैच में बेबस नजर आई. बाबर आजम को भी उनकी बल्लेबाजी के लिए जमकर ट्रोल किया गया. अब शान मशूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2023-25) में जगह की बात करें तो पाकिस्तान की टीम को 2 स्थानों का नुकसान हुआ है और पाकिस्तान की टीम अब 6 वें स्थान से 8 वें स्थान पर पहुंच गई है.

बांग्लादेश की जीत का फायदा बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम को भी हुआ है. इंग्लैंड की टीम अब आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2023-25) में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने इससे पहले श्रीलंका की टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी थी, जिसका फायदा उन्हें मिला है.

WTC Points Table 2023-25 में टॉप पर मौजूद है भारतीय टीम

बात करें अगर भारतीय टीम की तो अभी भी टीम इंडिया इस आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर मौजूद है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, तो वहीं तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है. इस साइकिल में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 9 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं 2 मैचों में भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है और 1 मैच ड्रॉ रहा है. भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 68.52 और पॉइंट्स 74 हैं.

वहीं बात करें पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस दौरान 12 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 8 मैच जीते हैं, तो वहीं 3 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसके अलावा उनका 1 मैच ड्रा भी रहा है. अगर उनके जीत प्रतिशत की बात करें तो ये 62.50 का है, तो उनके नाम 90 पॉइंट्स हैं.

WTC POINTS TABLE 2024-25 में कुछ ऐसा है सभी टीमों की स्टैंडिंग

  • भारत: जीत प्रतिशत 68.52
  • ऑस्‍ट्रेलिया: जीत प्रतिशत 62.50
  • न्‍यूजीलैंड: जीत प्रतिशत 50
  • इंग्‍लैंड: जीत प्रतिशत 41.07
  • श्रीलंका: जीत प्रतिशत 40
  • बांग्‍लादेश: जीत प्रतिशत 40
  • साउथ अफ्रीका: जीत प्रतिशत 38.89
  • पाकिस्‍तान: जीत प्रतिशत 30.56
  • वेस्‍टइंडीज: जीत प्रतिशत 18.52

ALSO READ: शिखर धवन के संन्यास पर भावुक हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया के गब्बर के लिए कही दिल छू लेने वाली बात