Posted inक्रिकेट, न्यूज

श्रेयस (कप्तान), रोहित-विराट की छुट्टी, South Africa वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, पंत को आराम

Team India South Africa BCCI

South Africa Series: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी और उसके बाद एशिया कप का आयोजन भी किया जाएगा। हालांकि इसके तुरंत बाद ही साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी जहां IND VS South Africa बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने न सिर्फ खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। बल्कि बीसीसीआई ने इस दौरे पर बड़ा फैसला लेते हुए रोहित से कप्तानी छीनकर इस धुरंधर खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया हैं।

रोहित की कुर्सी पर बैठेंगे अय्यर

South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA) की कप्तानी Team India बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंप जा सकती है। दरअसल बीसीसीआई अय्यर के पिछले कुछ सालों के भारतीय टीम के बंदे प्रदर्शन को देखकर यह फैसला ले सकती है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मुकाबले में मैच विनर की भूमिका निभाई है।

इसी के साथ वह घरेलू क्रिकेट में भी बतौर कप्तान कई सारे टूर्नामेंट जीतने में कामयाब हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को भविष्य के कप्तान के रूप में देखती है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभिषेक शर्मा का होगा वनडे डेब्यू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा अपना डेब्यू दर्ज कर सकते हैं। जिंबॉब्वे के खिलाफ बीते वर्ष T20 के फॉर्मेट में अपना डेब्यू दर्ज कराते हुए जहां उन्होंने दूसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी तो कहीं इस साल रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में अभिषेक शर्मा के पास सलामी बल्लेबाज मैदान में उतारने का न सिर्फ सुनहरा मौका है। बल्कि वह वनडे फॉर्मेट में अपनी जगह भी पक्की कर सकते हैं।

रिंकू सिंह की वापसी संजू सैमसन और हर्षित राणा को मौका

वही बात अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी टीम के खिलाड़ियों की करें तो बाए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है। बता दें कि उन्होंने वनडे में 2023 के दौरान डेब्यू किया था और तब से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है 2 साल के बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर से अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं। स्टार विकेटकीपर पंत चोटिल हो गए हैं।

जिसके चलते संजू सैमसंग के पास भी एक शानदार मौका है और उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं बीते वर्ष T20 सीरीज में बैक टू बैक शतक जमाने वाले हर्षित राणा को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में मौका मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (कप्तान) संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती.

Read More : संजू-तिलक-रिंकू हुए ड्रॉप, तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी की एंट्री, SOUTH AFRICA के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...