Posted inक्रिकेट, न्यूज

साईं सुदर्शन बाहर, Tilak Verma की एंट्री, इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, BCCI ने टीम का किया ऐलान, कप्तान भी बदला

साईं सुदर्शन बाहर, Tilak Verma की एंट्री, इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, BCCI ने टीम का किया ऐलान, कप्तान भी बदला
साईं सुदर्शन बाहर, Tilak Verma की एंट्री, इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, BCCI ने टीम का किया ऐलान, कप्तान भी बदला

Tilak Verma: इंग्लैंड के मैदान पर जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांच जारी है तो वहीं दूसरी तरफ काउंटी क्रिकेट भी खेला जा रहा है। जिसमें भारत के कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। रेड बॉल कैसे क्रिकेट में भारत के भी कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं। हालांकि इस लिस्ट में भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज Tilak Verma का नाम भी शामिल है। जो काउंटी क्रिकेट में अपने बल्ले से मैदान में लगातार रनों की बारिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। काउंटी के मैदान में तिलक वर्मा की शानदार पारी को देखकर बीसीसीआई ने उन्हें इनाम नाम देते हुए तिलक वर्मा को कप्तानी पद पर नियुक्त कर दिया है।

बीसीसीआई का Tilak Verma को बड़ा तोहफा

दरअसल 28 अगस्त से भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है जिसमें बीसीसीआई ने Tilak Verma को साउथ जोन टीम की कप्तानी सौंप है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी सीजन के लिए साउथ जोन टीम की वापसी कराई है। जिसमें कुल 6 टीम में भाग लेने वाली है। ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन, नॉर्थ जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन का नाम शामिल हैं।

Tilak Verma बने टीम के कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Tilak Verma को साउथ जोन टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम के कप्तान पद का कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि साउथ जोन की टीम में कई सारे नामी खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। जिसमें साईं किशोर से लेकर देवदत्त पडिक्कल एन जगदीशन और विजय कुमार वैशाख का नाम भी शामिल है। बता दे साउथ जोन की टीम से साईं सुदर्शन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

इंग्लैंड के मैदान पर तिलक वर्मा का धुआंधार प्रदर्शन

22 साल की तिलक वर्मा अभी इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में टीम में हैम्पशायर का हिस्सा है उन्होंने हाल ही में चार परियों के दौरान अपने बल्ले से धुआंधार रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी इन चार पारियों में 100,56,47 और 112 रन बनाए हैं। भारतीय टीम से लंबे समय से नदारत चल रहे तिलक वर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के खातिर बीसीसीआई ने साउथ जोन टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की पूरी टीम

तिलक वर्मा , मोहम्मद अज़हरुद्दीन , तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल , मोहित काले , सलमान निज़ार , नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैश्य, निधिश एमडी, रिकी भुई , बेसिल एनपी , गुरजापनीत सिंह, और स्नेहल कौथंकर।

Read More : इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम का ऐलान, गंभीर, दिलीप, कोटक को भी मौका

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...