Posted inक्रिकेट, न्यूज

Gautam Gambhir की टीम इंडिया से छुट्टी, टेस्ट में भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाहर करने की मांग हुई तेज

Gautam Gambhir Team India Test
Gautam Gambhir की टीम इंडिया से छुट्टी, टेस्ट में भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाहर करने की मांग हुई तेज

T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया की कोचिंग संभाली है। उनके कोच बनने के बाद से टीम इंडिया ने व्हाइट बॉल में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो वहीं रेड बॉल के क्रिकेट में भारतीय टीम लगातार संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है।

हालांकि उनके कोच बनने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां करारी शिकस्त मिली है तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम अभी 1-3 से सीरीज में पीछे चल रही है, लेकिन इस बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपने-अपने रिएक्शंस दें रहे हैं।

फैंस ने Gautam Gambhir को किया ट्रोल

दरअसल भारतीय टीम के हेड कोच Gautam Gambhir की कोचिंग में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ काफी शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है। जिसके वजह से गंभीर को भी लगातार ट्रोल किया जा रहा है लोगों ने सोशल मीडिया पर गंभीर की कोचिंग पर सवाल खड़े किए हैं।

इतना ही नहीं फैंस में तो गंभीर पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं फैंस ने तो गंभीर पर खिलाड़ियों की अनदेखी करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए अपने रिएक्शन

दरअसल फैंस सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की जबरदस्त आलोचना कर रहे हैं। जहां एक तरफ एक पर यूजर कमेंट करते हुए लिखा कि मोहम्मद शमी को ड्रॉप किया गया। विराट कोहली और रोहित को जल्दी संन्यास लेने के लिए मजबूर किया।

अपने करीबी दोस्तों पर नियुक्त किया और सरफराज खान को टीम इंडिया से बाहर करने पर गंभीर से कोई सवाल क्यों नहीं कर रहा है, तो वहीं इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा कि गंभीर, ग्रेग चैपल की तरह व्यवहार करते हैं वह भारतीय क्रिकेट को बर्बाद कर देंगे।

गौतम गंभीर के कोचिंग रिपोर्ट कार्ड

हालांकि गंभीर की अगर अब तक के कोचिंग रिकॉर्ड पर नजर डालेंगे, तो उनके अंदर में भारत ने अब तक दो में से एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया है।

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक सभी T20 सीरीज मुकाबले जीते हैं, लेकिन गंभीर के कोच बनने के बाद भारत में सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है।

Read More: IND vs ENG: अभिषेक-संजू ओपनर, अक्षर उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...