IND vs ENG: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को अन्य देशों का भी दौरा करना है, जिसके लिए टीम अभी से ही तैयारी मे लगी हुई है। वहीं अब सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम को अगले साल यानी कि 2026 में एक बार फिर से इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पर भारतीय टीम इंग्लैंड के साछ 5 मैचों की T20 सीरीज का आगाज करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच यह 5 मैचों की T20 सीरीज जुलाई 2026 में खेली जाने वाली है, जिसके लिए बोर्ड ने हाल ही में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। तो आइए आपको हम इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं। इसी के साथ ही यह भी बताते हैं कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाने वाली है।
इंग्लैंड दौरे पर इन 2 खिलाड़ियों को टीम इंडिया की कमान
इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2026 में खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा, उसकी कमान भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में सौंपी जाने वाली है। दरअसल जब से T20 प्रारुप में भारतीय टीम कि कमान सूर्यकुमार के हाथों में सौंपी गई है, तब से इस फॉर्मेंट में टीम काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रही है।
इस के साथ ही सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम अभी तक T20 प्रारुप में एक भी मैच नही हारी है। यही बड़ा कारण है कि एक बार फिर से BCCI सूर्यकुमार यादव के हाथ में ही टीम में कमान सौंपने वाली है। कप्तान के साथ ही उप कप्तान की बात करें तो इस पद के लिए भारतीय टीम के घातक और तेज गेंदबाज अक्षर पटेल को नियुक्त किया जा सकता है।
सूर्या कप्तान, अक्षर पटेल को टीम इंडिया की सौंपी जा सकती है उप कप्तानी
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया जाने वाला है। दरअसल मौजूदा समय में पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा है। जिसमें वह टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ काफी आक्रमक बल्लेबाज करते हुए नजर आ रहे हैं। जो कि टीम के लिए एक बड़ा सहारा बन सकते हैं, इसलिए BCCI को पंत पर पूरा भरोसा है।
अभिषेक और संजू को बतौर ओपनर टीम इंडिया में मौका
T20 सीरीज के में भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाद संजू सैमसन को भी टीम में शामिल करने का विचार बनाया है। दरअसल संजू इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इसलिए BCCI उन्हें इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम में शामिल किया जा सकता है।
इसी के साथ ही सूत्रों से इस बारे में भी जानकारी मिली है कि IPL 2025 सीजन में प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को भी टीम में मौका दिया जाने वाला है। जो कि काफी ज्यादा आक्रमाक बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज का शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज के शेड्यूल कि बात करें तो इस सीरीज का पहला मैच 1 जुलाई 2026 को बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहम में 11 बजे खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 4 जुलाई को एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्ट के मैदान में शाम को 7 बजे, तीसरा मुकाबला 7 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज, नॉर्टिंघन में रात 11 बजे, चौथा मुकाबला 9 जुलाई को सीट .यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल में रात 11 बजे और आखिरी यानी कि 11 जुलाई को यूटिलिटा बाउल में रात 11 बजे खेला जाने वाला है।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित टीम :
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम कि बात करें तो उसमें सूर्यकुमार यादव(कप्तान), अक्षर पटेल( उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, आर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती रवि बिश्रोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।