Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारत को लगा बड़ा झटका ऋषभ पंत के बाद एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल, दूसरी पारी में खेलना मुश्किल

Rishabh Pant Team India BCCI Gambhir Shubman Gill
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारत को लगा बड़ा झटका ऋषभ पंत के बाद एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल, दूसरी पारी में खेलना मुश्किल

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, 3 मैचों के बाद सीरीज में 1-2 से पिछड़ने वाली भारतीय टीम (Team India) अब चौथे टेस्ट मैच में भी पिछड़ चुकी है. भारतीय टीम के पिछड़ने की वजह उसके इन्फॉर्म खिलाड़ियों का चोटिल होना है. मैच से पहले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और आकाश दीप (Akash Deep) चोटिल होकर बाहर हो गए हैं, वहीं मैच के बीच पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए.

अब इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाद मैच के बीच एक और बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जो टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में मुसीबत खड़ी कर सकता है.

Rishabh Pant के बाद जसप्रीत बुमराह भी हुए चोटिल

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहली पारी में चोटिल हो गए, ऋषभ पंत के पैर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में अपना पैर चोटिल करा बैठे. ऋषभ पंत को इसके बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था और स्कैन के बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. हालांकि ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और भारत के लिए अर्द्धशतक जड़ा.

अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाद भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह को तीसरे दिन लंगड़ाते हुए चलते देखा गया. जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट मैच में 28 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 मेडन डाले और 95 रन खर्च करके 1 विकेट झटका. हालांकि जसप्रीत बुमराह को तीसरे दिन मुश्किल में देखा गया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमे जसप्रीत बुमराह ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे हैं, लेकिन सीढ़ियां चढ़ते हुए उन्हें परेशानी में देखा गया वो लड़खड़ाते हुए देखे गये, वहीं कुछ देर बाद क्रिकेटर अपने घुटने को पकड़कर बैठ गया, फिर जैसे-तैसे ड्रेसिंग रूम तक पहुंचा, वहां जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल समेत कोचिंग स्टाफ को देखा गया.

जसप्रीत बुमराह को जबरदस्ती खिलाया गया चौथा टेस्ट मैच

जसप्रीत बुमराह ने सीरीज शुरू होने से पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि वो 5 मैचों में से सिर्फ 3 मैच ही खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह को चौथा टेस्ट मैच नही खेलना था, लेकिन भारत के सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को जबरदस्ती खेलने को मजबूर किया.

वहीं आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने की वजह से भी मजबूरी में जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट खेलना पड़ा, हालांकि अब खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद दूसरी पारी में उनका गेंदबाजी करना मुश्किल लग रहा है, जो भारत के लिए बुरी खबर साबित हो सकती है, टीम इंडिया अब तक पहली पारी में 186 रनों से पिछड़ चुकी है.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 2 साल से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी कि हुई वापसी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...