क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी आए हैं और गए है। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर मिस्टर 360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज AB de Villiers मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स में अपने पहले से जमकर तबाही मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्रिकेट के मैदान में गदर काटने वाले AB de Villiers ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को जगह दी है। लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में महज दो भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह दी है।
AB de Villiers की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली
AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान रह चुके ग्रीम स्मिथ को जहां सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है तो वही उनकी जोड़ीदार के रूप में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को जगह दी है जबकि नंबर तीन पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रह चुके रिकी पोंटिंग को रखा है। एबी डिविलियर्स ने अपना मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत दिखाई है। उन्होंने विराट कोहली से लेकर और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हो को भी अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी है।
महेंद्र सिंह धोनी भी हुए डिविलियर्स की लिस्ट में शामिल
AB de Villiers ने विकेटकीपर के तौर पर भारत के पूर्व कप्तान और मिस्टर कूल के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है। वह टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के साथ-साथ मुकाबले में नंबर 7 पर मैच को फिनिश भी करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी डिपार्टमेंट के लिए चार बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया है। जिसमें दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर शामिल है 30 गेंदबाजों में उन्होंने मिचेल जॉनसन और पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ को रखा है जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में उन्होंने मुथैया मुरलीधरन और शेन वान को जगह दी हैं।
एबी डी विलियर्स की ऑल टाइम वर्ल्ड प्लेइंग 11 के खिलाड़ी
ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, एस धोनी, मिचेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधर शेन वॉन, ग्लेन मैक्या।
ALSO READ:IND VS ENG: अंशुल कंबोज नही यह खिलाड़ी था रिप्लेसमेंट का असली हकदार, गंभीर निकाल रहे हैं दुश्मनी