भारतीय क्रिकेट टीम में नाम, पैसा, सोहरत सब है. जिसकी वजह से भारत के लिए खेलने के लिए हर किसी की इच्छा होती है. हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है. लेकिन सभी को मौका नहीं मिल सकता है. वही कुछ को अपने टैलेंट के अनुसार मौका मिल भी जाता लेकिन उनसे कोई बेहतर आया जाता तो वह पीछे हो भी जाता.
ऐसे ही एक खिलाड़ी है जो भारत का स्विंग का बादशाह बन सकता था. उसने टीम इंडिया में मौक़ा भी मिला. अपनी घातक स्विंग की वजह से पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम से तुलना की जाती थी. लेकिन आज गुमनामी ज़िन्दगी जीने पर मजबूर है.
8 साल से नहीं मिला मौका
भारत के इस स्विंग गेंदबाज को भारतीय चयनकर्ता ने टीम इंडिया का स्क्वाड से ऐसे बाहर किया मानो दूध में से मक्खी. आज 8 साल बाद भी उस खिलाड़ी को एक मौक़ा नहीं दिया गया. 8 साल पहले टीम इण्डिया का अहम हिस्सा रहता था लेकिन अब सब भूल गए है. जसप्रीत बुमराह ने उनके करियर को लगभग बर्बाद कर दिया.
दरअसल भारत के तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरन जो 8 साल पहले भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन अब उनको मौका नहीं दिया जा रहा. बरिंदर सरन (Barinder Sran) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 22 जून 2016 को खेला था. बरिंदर सरन आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे. इस सीरीज के बाद उनका करियर लगभग खत्म हो गया था.
जसप्रीत बुमराह की वजह से बर्बाद हुआ करियर
भारतीय क्रिकेट टीम में आशीष नेहरा, और जहीर खान ने संन्यास ले लिया तब भारतीय टीम को एक बाएं हाथ के गेंदबाज की सख्त जरुरुत थी. बरिंदर सरन ने एंट्री ली भारतीय टीम में सबको उनसे उम्मीद थी लेकिन वह लंबी रेस की घोड़ा साबित नहीं हुए. साल 2016 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया तो भारत की यह तलाश खत्म हो गयी और इसी साल उन्होंने आखिरी मुकाबला खेला.
उन्होंने अपने करियर में 6 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. बरिंदर सरन ने वनडे में 7 जबकि टी20 इंटरनेशनल में कुल 6 विकेट लिए.