Posted inक्रिकेट, न्यूज

Cheteshwar Pujara ने चुनी भारत-इंग्लैंड की संयुक्त टेस्ट प्लेइंग 11, भारत के 7 खिलाड़ियों को दी जगह, धोनी, सचिन और गंभीर बाहर

Cheteshwar Pujara Team India
Cheteshwar Pujara ने चुनी भारत-इंग्लैंड की संयुक्त टेस्ट प्लेइंग 11, भारत के 7 खिलाड़ियों को दी जगह, धोनी, सचिन और गंभीर बाहर

Cheteshwar Pujara: मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। जहां दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है। सीरीज में टीम इंडिया 2 -1 से पीछे है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा। लेकिन इस टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड और भारत को मिलाकर टेस्ट 11 को तैयार किया है।

पुजारा ने इस टीम में 7 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी हैं। लेकिन इस बीच हैरानी वाली बात यह है कि पुजारा ने सचिन धोनी और गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी इस प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है।

Cheteshwar Pujara ने इन खिलाड़ियों को दी जगह

टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले Cheteshwar Pujara ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर राहुल द्रविड़ और एलेक स्टीवर्ट में जगह दी है। हालांकि वह टीम में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे मजबूत मिडिल ऑर्डर को चुनते हुए पुजारा ने इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण का चयन किया है।

इन तीनों ही खिलाड़ियों के टेस्ट आंकड़े बेहद शानदार है। संतुलन और बल्लेबाजी की गहराई को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रविंद्र जडेजा का भी चयन किया है।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में इन खिलाड़ियों को मौका

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग 11 में गेंदबाजी डिपार्टमेंट के लिए आर अश्विन को जगह दी है। इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 24 गेंद पर 114 विकेट लिए हैं।

पुजारा ने गेंदबाजी के आक्रमण को और ज्यादा मजबूत करने के लिए जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी का भी चयन किया है। इसके साथ ही इसमें इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड को 12वीं खिलाड़ी के रूप में जगह दी है।

चेतेश्वर पुजारा के द्वारा चुनी गई भारत और इंग्लैंड की संयुक्त टेस्ट प्लेइंग इलेवन

एलेक स्टीवर्ट, राहुल द्रविड़, जो रूट, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

Read More: Gautam Gambhir की कोचिंग पर हरभजन सिंह ने उठाया सवाल, कहा इस दिग्गज को होना चाहिए भारत का मुख्य कोच

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...