Suryakumar Yadav: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद कप्तान का पोस्ट खाली था. वहीं रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के साथ ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो गया. इसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम का कोच बनाया गया, लेकिन उन्होंने श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) दौरे से पद संभालने की बात कही.
इसी वजह से जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को टीम इंडिया का कार्यवाहक कोच बनाया गया, तो शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया, लेकिन जैसे ही गौतम गंभीर ने कोच पद संभाला उन्होंने अपने केकेआर (KKR) के साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टीम का नया कोच बनवा दिया, जो आईपीएल 2014 (IPL 2014) से आईपीएल 2017 (IPL 2017) तक गौतम गंभीर की कप्तानी वाली केकेआर (Kolkata Knight Riders) टीम का हिस्सा थे.
Suryakumar Yadav से छीन सकती है टीम इंडिया की कप्तानी
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टीम के टी20 कप्तान हैं. हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के नियमित टी20 कप्तान बनाए गये सूर्यकुमार यादव से बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली टी20 सीरीज से कप्तानी छिनी जा सकती है.
दरअसल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बांग्लादेश दौरे से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को भारतीय टीम के किसी और खिलाड़ी को बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. खबरों की मानें तो सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है, ऐसे में टी20 से उन्हें आराम दिया जा सकता है.
Suryakumar Yadav की जगह कौन होगा कप्तान?
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आराम दिया जाता है, तो उनकी जगह कौन टीम इंडिया का नया कप्तान होगा? सभी के मन में ये सवाल है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर सूर्यकुमार यादव को टी20 सीरीज से आराम दिया जाता है, तो उनकी जगह शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.
बात करें शुभमन गिल तो सूर्यकुमार यादव से पहले रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को ही भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे की टीम को 4-1 से शिकस्त दी थी. शुभमन गिल ने युवा खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे की अनुभवी टीम को लगातार 4 मैचों में हराया था.