IND vs ENG : इंग्लैंड महिला टीम से पांच मैचों की T20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चूका हैं। जिसे भारत ने चार विकेट से जीतकर अपने नाम किया था। अब दोनों ही टीमों के बीच दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जायेगा। हालांकि सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी से सजी भारतीय महिला टीम में कई सारी धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिला है आईए जानते हैं पूरी डिटेल
IND vs ENG : टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर
IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबलें के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को दी गई है तो वही स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की उप कप्तानी का पदभार संभालती हुई नजर आने वाली है। हालांकि वनडे टीम में स्नेहा राणा ने लंबे समय के बाद अपनी वापसी को दर्ज कराया है।
लॉर्ड्स के मैदान में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी टीम
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम में साथ स्पेशल ऑलराउंडर महिला खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें हरमनप्रीत कौर के अलावा अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाली दीप्ति शर्मा हरलीन देओल, स्नेहा राणा, अमनजोत कौर और, कीर्ति गोड़े के साथ सयाली सतगुरु को भी टीम में मौका दिया गया है। आपको बता दें कि यह सभी ऑलराउंडर खिलाड़ी भारतीय महिला टीम को बल्ले से मजबूती देने के साथ-साथ गेंदबाजी भी अपना कमाल दिखाने वाली है।
1- 0 से वनडे सीरीज में आगे चल रही है टीम इंडिया
वनडे सीरीज का आगाज भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ किया है। साउथहैम्पटन के रोज बाउल में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए तो वहीं भारतीय महिला टीम ने इस स्कोर को मैच 48.02 ओवर मैच में 6 विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया जिसके साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।
लॉर्ड्स के खिलाफ भारत की वनडे महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव.