Posted inक्रिकेट, न्यूज

बेंगलुरु में भगदड़ की वजह विराट कोहली का यह वीडियो, कर्नाटक सरकार ने भगदड़ की वजह RCB को ठहराया जिम्मेदार

बेंगलुरु में भगदड़ की वजह विराट कोहली का यह वीडियो, कर्नाटक सरकार ने भगदड़ की वजह RCB को ठहराया जिम्मेदार
बेंगलुरु में भगदड़ की वजह विराट कोहली का यह वीडियो, कर्नाटक सरकार ने भगदड़ की वजह RCB को ठहराया जिम्मेदार

इंडियन प्रीमियर लीग के 18 सीजन में 18 साल के सूखे को खत्म करने के बाद जब RCB ने जीत की ट्रॉफी को अपने नाम किया तो जश्न मनाने के दौरान मची भगदड़ वाले मामले पर अब कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट सामने आ गई है। दरअसल 3 जून को RCB  ने अहमदाबाद में आईपीएल 2025 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था और फिर अगले दिन बेंगलुरु लौटकर जीत का जोरदार जश्न मनाया था। लेकिन यह इस जश्न में फैंस की भारी भरकम भीड़ होने की वजह से यह जश्न हादसे में बदल गया। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई और अब इस मामले में कर्नाटक सरकार की एक रिपोर्ट आ गई है।

कर्नाटक सरकार ने सौपीं अपनी रिपोर्ट

कर्नाटक सरकार ने हाई को कोर्ट में अपनी रिपोर्ट को सौंप दिया है। जिसे अब कोर्ट के आदेश के बाद सार्वजनिक भी किया गया है। हालांकि इस रिपोर्ट में हादसे का पूरा जिम्मेदार RCB  टीम को ठहराया है रिपोर्ट में आरसीबी के विक्ट्री परेड से जुड़े सोशल मीडिया के एलानो के अलावा एक दिन पहले परेड के लिए इजाजत मांगे जाने का भी जिक्र किया गया है। जिसे उसे समय बेंगलुरु पुलिस ने स्वीकार नहीं किया था मगर विराट कोहली का भी नाम लिया गया जिसके एक वीडियो को आरसीबी ने पोस्ट किया और इस रिपोर्ट में शामिल किया गया।

विराट कोहली के वीडियो पर भी की टिप्पणी

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 4 जून की सुबह 8:54 पर आरसीबी की तरफ से एक वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसमें विराट कोहली अपने फैंस के साथ जस्ट मनाने की बात कर रहे थे मगर वीडियो के आखिर में क्या कोहली ने उसमें यह कहा था कि क्या उनसे फन से कोई अपील किया विक्ट्री परेड का ऐलान किया है यह वीडियो अभी भी आरसीबी के एक अकाउंट पर मौजूद है। जिसमें विराट कोहली कह रहे हैं। मैं इसकी असलियत को महसूस कर पाऊंगा जब हम कल 4 जून को बेंगलुरु में परेड करेंगे और शहर के साथ फैंस के साथ इसका जश्न मनाएंगे।

खराब प्लानिंग की वजह से हुआ हादसा

दरअसल चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहां केवल 35,000 लोगों के बैठने की कैपेसिटी थी। तो वही उसे दिन 3 लाख से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे। हालांकि रिपोर्ट में यह भी बताया गया की भीड़ में एंट्री सिस्टम को लेकर के काफी कन्फ्यूज हो गयी । जिसके चलते भीड़ पैनिक हो गई स्टेडियम की गेट भी समय पर नहीं खुले जिसकी वजह से भीड़ ने कुछ दरवाजा को तोड़ दिया। हालांकि रिपोर्ट में तो यह भी बताया गया है कि यह हादसा खराब प्लानिंग कंडीशंस की कमी और आरसीबी के साथ एसोसिएट ऑर्गेनाइजर्स के प्रक्रिया को फॉलो न करने की वजह से हुआ।

ALSO READ:IND vs ENG: अभिमन्यु की चमकी किस्मत, नितीश रेड्डी-करुण की छुट्टी, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए गिल की प्लेइंग XI फाइनल

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...