ricky ponting on jasprit bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा नाम है, जिसे सुनकर ही बल्लेबाज खौफ में आ जाते हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस बात का खुलासा किया है. रिकी पोंटिंग ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह का बल्लेबाजों में ऐसा खौफ है कि कोई भी बल्लेबाज उनके सामने बल्लेबाजी नहीं करना चाहता है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अकेले ही दम पर मैच पलटने का दमखम रखते हैं. अभी हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने अपने गेंदबाजी की बदौलत भारत को कई मैच जिताए और टीम इंडिया को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का फाइनल भी जिताया. रिकी पोंटिंग ने जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या कहा है आइए जानते हैं.

बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं Jasprit Bumrah: Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि

‘मैं काफी पहले से कह रहा हूं कि जसप्रीत बुमराह पिछले पांच या छह साल से विश्व क्रिकेट में शायद कई प्रारूप में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. कुछ साल पहले जब चोटें लगी तो डर था कि ‘क्या वह पहले जैसा प्रदर्शन कर पाएंगे? लेकिन उन्होंने वापसी करके वास्तव में बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे प्लेयर्स के बारे में हमेशा सही जानकारी पाने का सबसे अच्छा ढंग दूसरे प्लेयर्स से पूछना है. जब आप विपक्षी बल्लेबाजों से बुमराह के बारे में बात करते हैं तो हमेशा यही जवाब होता है कि ‘नहीं, वह एक बुरा सपना हैं!’ आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है.’

वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि

‘कोई गेंद स्विंग करेगी, कोई सीम होगी, वह इन स्विंग गेंदबाजी करेगा, वह आउट स्विंग गेंदबाजी करेगा. अगर मैं टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखूं तो गति अब भी वही है, सटीकता या वह जो दे सकते हैं. उसमें कुछ भी नहीं बदला है. कौशल भी समान है, साल दर साल उनमें पैनापन आ रहा है. जब आपके पास वह कौशल और निरंतरता होती है जो उनके पास है, तो आप एक महान खिलाड़ी बनने जा रहे हैं.’

आईसीसी टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के गेंद ने उगला आग

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah) काफी अच्छी लय में नजर आए. जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में कुल 8 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी की वजह से हर बल्लेबाज को परेशान किया और यही वजह है कि वो इन 8 मैचों में 17 विकेट झटकने में सफल रहे.

जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी के फैंस दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के दौरान विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी की तारीफ़ की और उन्हें दुनिया का बेस्ट तेज गेंदबाज बताया था.

ALSO READ: IPL 2025 में केकेआर नहीं बल्कि इस आईपीएल टीम से खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह, IPL ऑक्शन से पहले किया ये खुलासा