Posted inक्रिकेट, न्यूज

एमएस धोनी को अपनी इस टीम में शामिल करना चाहते हैं कप्तान Suryakumar Yadav, रोहित-विराट का नहीं लिया नाम

एमएस धोनी को अपनी इस टीम में शामिल करना चाहते हैं कप्तान Suryakumar Yadav, रोहित-विराट का नहीं लिया नाम
एमएस धोनी को अपनी इस टीम में शामिल करना चाहते हैं कप्तान Suryakumar Yadav, रोहित-विराट का नहीं लिया नाम

suryakumar yadav: भारतीय टीम इन इंदौर और इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। हालांकि इस बीच लंदन में टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट विंबलडन भी आयोजित हो रहा है। जिसे कई सारे भारतीय खिलाड़ी देखते हुए नजर आए। लेकिन इस बीच suryakumar yadav ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर के अपनी एक इच्छा को जाहिर किया है।

suryakumar yadav ने बताई अपनी दिली ख्वाइश

लंदन में टेनिस के महाकुंभ को देखने पहुंचे सूर्यकुमार यादव ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर के अपनी एक ख्वाहिश को सबके सामने बताया है। दरअसल जब सूर्या से स्टार भारत में बातचीत करते हुए धोनी का नाम लेकर पूछा कि वह किस क्रिकेटर को डबल पार्टनर के रूप में चुनेंगे तो वही सूर्या ने जवाब देते हुए कहा कि “धोनी में स्पीड है दम है और सबसे जरूरी है उनका दिमाग जो की बहुत तेज चलता है। वह मानसिक रूप से बहुत ज्यादा मजबूत है और हाल ही में जब उन्हें क्रिकेट से फुर्सत मिलती है। तो मैं उन्हें टेनिस खेलते हुए देखता हूं। तो हां बिना किसी संकोच के में धोनी के साथ जाना चाहूंगा।”

देविशा के साथ उठाया विडंबलन का लुफ्त

मौजूदा समय में भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव यहां पर अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ मैदान पर लुफ्त उठाते हुए नजर आए हालांकि इस मौके पर उन्होंने बताया कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो वह टेनिस का खेल खेल रहे होते और वह भी डबल्स टेनिस में वह भारतीय टीम के पूछ कप्तान धोनी के साथ अपनी जुगलबंदी बनना पसंद करते।

बेहद खास रहा विंबलडन का अनुभव

हालांकि सूर्यकुमार यादव ने अपनी कई सारी बातों को साझा किया उन्होंने कहा कि “मैं टेलीविजन पर टेनिस काफी देखता हूं। मैं हमेशा सेंटर कोर्ट के आसपास के माहौल के बारे में सुना है। खासकर उसे पल के बारे में जब आप अंदर कदम रखते हैं तो मैं वहां एक अद्भुत एहसास को अपने अंदर अनुभव करने आया हूं हालांकि मैं यहां पहली बार आया हूं। सच कहूं तो मेरी पत्नी मेरा बहुत ख्याल रखती है। पिछले तीन-चार दिनों से वह मेरे साथ ही है और मुझे इस शानदार टूर्नामेंट में क्या पहनना है यह तय करने में भी उन्होंने मेरी काफी मदद की है।

Read More : 12 चौके, 3 छक्के और 220 का स्ट्राइक रेट पृथ्वी शॉ ने मुंबई टी20 लीग में मचाई तबाही, टूटने से बचा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...