भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और तीसरा मैच 10 जुलाई 2025 से खेला जा रहा है जो की 14 जुलाई 2025 तक चलने वाला है। इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने पहले दिन के मैच के खत्म होने तक बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 251 पर लगा दिए थे। आज इस मैच का दूसरा दिन है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल अंपायर से विवाद हो गया. तो आइए आपको भी इस बारे में जानकारी देते हैं।
कप्तान गिल की अंपायर से हुई तीखी बहस :
दरअसल मैच के दौरान गेंद बदलने का फैसला लिया गया लेकिन अंपायर ने शुभमन गिल को जो बोल दी वह उन्हें पसंद नहीं आई जिसके चलते शुभमन गिल ने अंपायर से गेंद बदलने का निवेदन किया लेकिन अंपायर ने उनकी बात नहीं मानी जिसके चलते अंपायर और गिल के बीच में काफी समय तक बहस चलती रही लेकिन इसके बाद भी अंपायर ने गेंद बदलने से पूरी तरह से इनकार कर दिया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों को उसी गेंद से गेंदबाजी करनी पड़ी।
अंपायर ने नहीं सुनी बुमराह की बात
दरअसल तीसरे मैच के दूसरे दिन मैदान में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करने के लिए आदेश दिए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक, जो रूट और क्रिस वोक्स को आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। इन खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा। वही 91वें ओवर में गेंद काफी पुरानी और फीकी हो गई जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान गिल ने अंपायर से गेंद बदलने के लिए कहां।
My favourite genre is Shubman Gill arguing with the umpires 😉 pic.twitter.com/wTipPwF9J6
— DAHIYA SAYS….. (@jaatdevta1438) July 11, 2025
अंपायर की दी हुई गेंद से खुश नही हुए गिल :
जिस पर अंपायर शरफुद्दौला ने उसकी जांच की जिसमें वह पूरी तरह से खराब निकली इस जांच के बाद मैदान में अंपायर एक गेंद बॉक्स लेकर आए और उसमें से एक गेंद चुनकर भारतीय टीम के कप्तान गिल के हाथों में दे दी। लेकिन शुभमन गिल उसे गेंद को लेकर खुश नहीं हुए और अंपायर से गेंद बदलने के लिए कहा लेकिन अपायर ने इससे साफ इनकार कर दिया।
जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। गिल और अंपायर की बहस होते देख सिराज भी बीच में पहुंच गए और मोहम्मद सिराज ने कहा क्या वाकई में यह गेंद 10 ओवर पुरानी है सचमुच। दरअसल अंपायर और गिल स्टंप के पास ही बहस कर रहे थे जिसके कारण सारी बात माइक में कैद हो गई इसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
ALSO READ:ऋषभ पंत को अंपायर ने तीसरे टेस्ट में मैदान से किया बाहर, इस वजह से भारतीय उपकप्तान को रहना पड़ा बाहर