Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट के बीच लगा बड़ा झटका, 5586 रन बनाने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल, चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल

IND vs ENG Rishabh Pant BCCI
भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट के बीच लगा बड़ा झटका, 5586 रन बनाने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल, चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल

Team India: इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पहले ही दिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल तीसरे मैच के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ (Rishabh Pant) पंत चोटिल हो गए हैं। इस सीरीज के पहले दो मैचों में ऋषभ पंत ने टीम के लिए काफी विस्फोटक पारियां खेली है, जिसमें खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच की दो पारियों में शतक जड़ा था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की एक गेंद लेग साइड की ओर फिसल थी और ऋषभ पंत उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर गंभीर चोट लग गई है, तो आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

Team India में ऋषभ पंत की जगह लेंगे ध्रुव जुरेल

दरअसल जिस समय भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को चोट लगी तो उसी समय मैदान में भारतीय टीम के फिजियो ने तुरंत आकर उन्हें चेक किया और उनकी उंगली पर एक स्प्रे भी मरा जिससे दर्द में तुरंत ही आराम मिल जाता है। लेकिन इसके बाद भी पंत को दर्द में राहत का ऐहसास नहीं हुआ। जिसके बाद पंत को मैदान से बाहर जाने के का निर्णय लेना पड़ा।

क्योंकि दर्द ज्यादा होने के कारण वह सही से कीपरिंग नहीं कर पा रहे थे। पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल के कंधों पर दी गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में BCCI ने ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था, लेकिन सब्स्टिट्यूट फील्डर के तौर पर उन्हें मैदान में भेजा गया।

BCCI ने ऋषभ पंत की चोट पर दिया ये बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के कुछ देर बाद BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को उनके चोटिल होने कि जानकारी दी। इस पोस्ट में BCCI ने लिखा कि

“भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाए हाथ कि तर्जनी उंगली में गेंद लगने के कारण उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद वह ग्राउंड से बाहर होकर इलाज करा रहे हैं।”

इसी के साथ ही BCCI ने इस बात की भी जामनकारी दी कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में मैदान में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने के लिए भेजा गया है।

नीतीश कुमार रेड्डी ने भी दिया ऋषभ पंत पर अपडेट

मैच खत्म होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल पूछा गया कि ऋषभ पंत अभी किस हालत में हैं? तो इस सवाल का जवाब देते है हुए रेड्डी ने कहा कि

“मैं अभी कुछ देर पहले ही ग्राउंड से बाहर आया हूं। मुझे अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।”

इसी के साथ ही रेड्डी ने कहा कि

“हो सकता है कि कल सुबह तक हमें भी कुछ जानकारी दी जाए, जिसके बाद ही मैं आपको इस बारे में कुछ बता सकता हूं।”

ALSO READ: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ BCCI ने चली तगड़ी चाल, 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...