IND VS SL : मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। हालांकि इस सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद अगले महीने भारत को बांग्लादेश का दौरा करना था। जिसे अभी कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। लेकिन इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम अगस्त के महीने में श्रीलंका का दौरा कर सकती है। भारत और श्रीलंका के व्हाइट बॉल सीरीज खेली जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच इस सीरीज को लेकर के वार्तालाप शुरू हो चुकी है।
बांग्लादेश को साइड कर श्रीलंका के साथ सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
दरअसल इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज पूरी होने के बाद ही भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना था। जहां दोनों देशों के बीच व्हाइट बॉल की सीरीज के लिए जानी थी। लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह दौरा सितंबर के महीने के लिए टाल दिया गया है दोनों देशों के बीच तनाव भी देखने को मिल रहा है जिसके चलते भारतीय टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम IND VS SL के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए बातचीत जारी है। अगर सब सही रहता है तो भारतीय टीम अगले महीने श्रीलंका का दौरा करेगी।
मैदान पर दिखाई देगी रोहित और विराट की जोड़ी
IND VS SL दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली आखरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में एक साथ नजर आए थे । इसके बाद से ही यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए हैं ऐसे में फैंस इन दोनों खिलाड़ियों को मैदान पर खेलता हुआ देखना चाहते हैं। जिसके चलते फैंस के मन में बांग्लादेश सीरीज को लेकर के काफी उत्सुकता थी। लेकिन यह द्वारा रद्द होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में यह दोनों ही खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर दिखाई देने वाले हैं।
कुछ ऐसा हो सकता है IND VS SL सीरीज का शेड्यूल
IND VS SL हालांकि भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक तारीखों को लेकर के किसी भी तरीके की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह सीरीज अगस्त के बीच में की जा सकती है। दरअसल श्रीलंका को 29 अगस्त थे जिंबॉब्वे का दौरा करना है और भारत और श्रीलंका का आखिरी मुकाबला जुलाई 2024 में खेला गया था।
श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अंशुल कम्भोज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह