Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs AUS: रोहित-विराट की वापसी, केएल को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम फाइनल

IND vs AUS:

IND VS AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल की आखिरी महीना में एक के बाद एक सीरीज में हिस्सा लेना है । मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम को इस साल के आखिरी में IND VS AUS ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी।

हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन भारतीय खेमे में ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अभी से हलचल मच चुकी है। इतना ही नहीं टीम के कोच और बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वाइट बाल सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कर चुके हैं। इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका।

इस खिलाड़ी के हाथ में होगी भारतीय टीम की कमान

टेस्ट फॉर्मेट और T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा अभी वनडे मुकाबले में सक्रिय है। हालांकि IND VS AUS वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान अभी भी रोहित शर्मा के हाथों में ही है । आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए एक बार फिर से रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देने वाले हैं।

साल 2027 के वर्ल्ड कप की होगी तैयारी

अपनी कप्तानी के दौरान भारत को लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी का स्वागत चखाने वाले रोहित शर्मा कई बार वनडे वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर के पूरा प्लान भी बना रखा है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज आने वाले वनडे वर्ल्ड कप की अहम तैयारी में से एक है। जिसमें खिलाड़ियों का चयन आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए किया जाएगा ताकि 2027 तक टीम पूरी तरह से सेट हो सके।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल निभाएंगे अहम भूमिका

IND VS AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे रोहित शर्मा के कप्तानी के अंदर शुभ मंगल उप कप्तान की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है और गिल के कप्तान बनते ही उनके अंदर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ दिल की जोरदार बल्लेबाजी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में बीसीसीआई एक बार फिर इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम मैं अहम भूमिका निभाने का मौका देगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ

23 अक्टूबर: एडीलेड ओवल, एडीलेड

25 अक्टूबर: एससीजी, सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज , अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा।

Read More : IND vs Aus: ईशान चहल की वापसी, मयंक को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5टी20 के लिए भारतीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...