भारतीय क्रिकेट टीम 3 जून को इंग्लैंज के लिए रवाना हो गई थी जहां पर अब वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वही दूसरे टेस्ट मौच में भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत हासिल कि है जिसके बाद अब टीम तीसरे मैच की तैयारी में लग गई हैं। लेकिन अभी हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने सभी खिलाड़ियों को एक चैरिटी डिनर के लिए अमंत्रित किया गया था। जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेदुलकर कि बेटी सारा अली खान भी मौजूद थी।
इंग्लैंड में युवराज सिंह ने किया चैरिटी डिनर :
दरअसल युवराज सिंह ने यह आयोजन कैंसर जागरूकता और उपचार के लिए फंड जुटाना के लिए किया था। जिसमें भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ पूरी भारतीय टेस्ट टीम और कई सारी हस्तियां मौजूद थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शुभमन गिल के साथ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद शुभमन गिल और सारा की नजदीकियों की अफवाहें फिर से ताजगी पकड़ रही है।
गिल और सारा आये एक साथ,
दरअसल साल 2011 में युवराज सिंह ने कैंसर से अपनी जंग जीतने के बाद युवीकैन फाउंडेशन की स्थापना की थी। यह कंपनी कैंसर के प्रति जागरूकता फैलने, शुरुआती जांच को बढ़ावा देने और मरीज का आर्थिक सहायता प्रदान करने की लिए जानी जाती है। वहीं लंदन में किए गए चैरिटी डिनर का मकसद इस कंपनी के लिए फाउंडेशन फंड जुटाना था। लेकिन इस डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तब वायरल हुई जब सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल दोनों एक साथ ही नजर आए।
शुभमन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
In the first video, Shubman Gill ignored Sara, but in the second one, he was lowkey watching her.
Blud is so shy man 😭😭 pic.twitter.com/eLcnNnIXqM
— Rohan💫 (@rohann__45) July 9, 2025
मौजूदा समय में सारा और गिल की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरें कि बात करें तो इसमें भारतीय क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल काफी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और उनके सामने सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बैठी हुई है। सूत्रों के मुताबिक यह तस्वीर उसे समय की है जब गिल डिनर के लिए टीम के साथ पहुंचे हुए थे और सारा तेंदुलकर पहले से ही वहां पर मौजूद थी। सारा तेंदुलकर ने भी इस चैरिटी डिनर की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें वह अपनी दोस्तों के साथ नजर आ रही है। सारा तेंदुलकर कि यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद कि जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हैं गिल और सारा के अफेयर :
सोशल मीडिया पर कई बार भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और सारा तेदुलकर का नाम एक साथ जोड़ा जा चुका है। एक समय तो ऐसा भी था जब सभी क्रिकेट फैंस को यह यकीन हो गया था कि सारा और गिल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दरअसल सारा और गिल एक-दूसरे को फॉलो भी करते थे। वहीं, एक-दूसरे की पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी करते हैं। लेकिन अभी तक इन दोनों के अफेयर क बारे में खुलासा नहीं हो पाया।
ALSO READ:श्रीलंका में होगी रोहित-विराट की वापसी! BCCI को मिला ऑफर, अगस्त में खेली जा सकती है यह सीरीज