BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज को समाप्त करने के बाद टीम को बांग्लादेश का दौरा करना था। लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच खराब राजनीतिक हलातों के कारण टीम का दौरा रद्द कर दिया गया है। बांग्लादेश दौरे के पर भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की T20 सीरीज खेलनी थी।
लेकिन टीम का अगस्त 2025 का यह दौरा पूरी तरह से रद्द किया जा चुका है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब यह खबर सामने आई है कि भारतीय टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ सीरीज न होने के कारण दूसरे देश के साथ वनडे और T20 सीरीज का आगाज करने वाली है। जिसके शेड्यूल का ऐलान जल्द ही BCCI के द्वारा कर दिया जाएगा। तो आइए आपको भी इसके बारे में जानकारी देते हैं।
श्रीलंका में होगी रोहित-विराट की वापसी
बांग्लादेश का दौरा रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वनडे और 3 मैचों की T20 सीरीज श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ खेलने वाली है। दरअसल बांग्लादेश द्वारा रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को काफी समय तक खाली बैठना पड़ेगा और फैंस को रोहित-विराट की वापसी का लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है.
जिसके चलते ही BCCI ने श्रीलंका से यह सीरीज कराने का फैसला किया है। इसी के साथ ही अगस्त 2025 के शुरुआत में श्रीलंका क्रिकेट के पास समय है। जिससे वह इस सीरीज को काफी आसानी से खेल सकती है। BCCI का कहना है कि इन सीरीजों के लिए शेड्यूल और टीम का ऐलान जल्दी से जल्दी कर दिया जाएगा।
BCCI को मिला ऑफर सहमती बनते ही होगा शेड्यूल का ऐलान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक BCCI ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से इस सीरीज को करने के लिए आधिकारिक नहीं दी है। जिसके चलते अभी इस सीरीज के लिए किसी भी तरह की शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अगर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज को करने के लिए हामी भर देती है तो BCCI जल्दी शेड्यूल का ऐलान कर देगी। दरअसल श्रीलंका क्रिकेट टीम को अगस्त 2025 के लास्ट में जिंबाब्वे देश का दौरा करना है। इसी कारण अभी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोई भी फैसला नहीं लिया है।
2024 में खेली गई थी पिछली सीरीज :
जानकारी के लिए बता दे कि भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी बार वनडे और T20 सीरीज साल 2024 में खेली गई थी। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 सीरीज में श्रीलंका को हराकर सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन वही वनडे सीरीज में श्रीलंका ने भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना कराया था।
मौजूदा समय में बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच सीरीज चल रही है जिसमें श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच अगर सीरीज खेली जाती है तो इस सीरीज में फैंस को काफी ज्यादा रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं क्योंकि दोनों ही टीम में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है।