अभी भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज को खत्म करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को कई अन्य टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है। लेकिन वही साल 2026 के जनवरी माह में टीम को न्यूजीलैंड के साथ अपने ही घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करना है जिसके लिए BCCI ने और टीम ने अभी से ही किया तैयारी शुरू कर दी है।
अब सूत्रों को मुताबिक या खबर सामने आई है कि हाल ही में BCCI ने इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों की शार्ट लिस्ट तैयार कर रही है जिसमें कई बेहतरीन और विस्फोटक बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज के लिए BCCI जिस टीम का ऐलान करने वाली है उसमें घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाने वाला है तो आइए आपको भी इसके बारे में जानकारी देते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, रोहित-कोहली के साथ ईशान की वापसी
BCCI ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के शार्ट लिस्ट तैयार कर ली है। लेकिन इसमें से केवल 9 खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल किया जाने वाला है। खास बात तो यह है कि BCCI इस सीरीज के लिए टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल कर रही है।
BCCI ने जिन 15 खिलाड़ियों की शार्ट लिस्ट तैयार की है उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाने वाला है।
रोहित शर्मा के हाथों में होगी टीम कमान :
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए BCCI जिस टीम का ऐलान करने वाली है उसकी कमान हिटमैन यानी कि रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी जाने वाली है। वही टीम के उप कप्तान के तौर पर युवा खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल को नियुक्त किया जाने वाला है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल :
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शेड्यूल के बाद करें तो इसका पहला मुकाबला 11 जनवरी रविवार को BCA स्टेडियम वडोदरा में, दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी बुधवार निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में और तीसरा वनडे मैच 18 जनवरी रविवार होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला जाने वाला है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित 16 सदस्यीय भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह