Team India: एशिया कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सितंबर के महीने में एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर के कहा जा रहा है कि जल्द ही एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया जाएगा। जहां सभी टीमों की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि Team India और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी, तो वहीं पाकिस्तान की एशिया कप में भागीदारी होने की वजह से यह मुकाबला यूएई में खेला जाएगा।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के खिलाफ Team India की 15 सदस्य टीम लगभग फाइनल हो चुकी है। बीसीसीआई के हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई टीम सिलेक्ट अजीत अगरकर ने पाकिस्तान के खिलाफ Team India के खूंखार खिलाड़ियों को मौका दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ Team India का दमदार कप्तान
बात अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले की करें तो उसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे दरअसल रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से ही बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को T20 फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है और ऐसे में एशिया कप में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही भारतीय टीम खेलती हुई दिखाई देने वाली है। जबकि उपकप्तान की भूमिका में अक्षर पटेल मैदान पर दिखाई दे सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ इन खौफनाक खिलाड़ियों को मिलेगा
दरअसल बात अगर पाकिस्तान के खिलाफ Team India के बाकी खिलाड़ियों की करें तो भारतीय टीम में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आने वाले हैं। हालाकिं तिलक वर्मा के प्रदर्शन पर बीसीसीआई की नजरें टिकी होगी।
यॉर्कर किंग के आगे फीकी पड़ेगी पाकिस्तान की बल्लेबाजी
बात अगर एशिया कप में भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम की करें तो एक बार फिर से गेंदबाजी डिपार्टमेंट का जिम्मा यॉर्कर किंग के नाम से फेमस जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आएंगे। बता दें कि बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह गेंदबाजी यूनिट को संभालते हुए दिखाई देंगे तो वही जडेजा की कमी को अक्षर पटेल भरते हुए नजर आने वाले हैं।
रवि बिश्नोई, और वरुण चक्रवर्ती भी टीम का हिस्सा होने वाले है। बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन होने के साथ-साथ ही एशिया कप की सफल टीमों में से एक है।
पाकिस्तान के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
संजू सैमसंग, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, और वरुण चक्रवर्ती
Read More : अजीत अगरकर की मेहरबानी से Team India में मिली जगह, 35 दिन बाद संन्यास लेगा ये दिग्गज खिलाड़ी