Posted inन्यूज, क्रिकेट

IND vs AUS: अभिमन्यु को मिली कप्तानी, सरफराज, ईशान की वापसी, सितंबर टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम आई सामने

IND vs AUS: अभिमन्यु को मिली कप्तानी, सरफराज, ईशान की वापसी, सितंबर टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम आई सामने
IND vs AUS: अभिमन्यु को मिली कप्तानी, सरफराज, ईशान की वापसी, सितंबर टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम आई सामने

IND VS AUS: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करने वाली है। जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया IND VS AUS के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट लगभग तैयार कर ली है। आईपीएल 2025 में धुआंधार प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दिया गया हैं।

अभिमन्यु  को मिल सकती हैं Team India की कप्तानी

इस साल Team India को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया ए IND VS AUS) टीम के साथ  अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसके लिए इंडिया ए टीम की कमान बीसीसीआई इंडिया ए टीम की कमान संभालने वाले अभिमन्यु के हाथों में सौंपने का मन बना रही हैं। अभिमन्यु कई बार अनऑफिशियल मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। अभिमन्यु फर्स्ट क्लास मुकाबलों में अभिमन्यु ने अब तक 103 फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलते हुए 48.70 की औसत के साथ 7841 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 233 रनों का भी रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे यह खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में टीम इंडिया से बाहर हुए सरफराज खान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। बता दे कि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी अधिकारी घोषित नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए वन डे सीरीज का पूरा शेड्यूल

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला वनडे मुकाबले 30 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। जबकि दूसरा वनडे मुकाबले 3 अक्टूबर को कानपुर के ही ग्रीन पार्क में होगा। तीसरे वनडे की तारीख भी 5 अक्टूबर है और यह मुकाबला भी कानपुर के ग्रीन पार्क में ही खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ए के लिए भारत की संभावित टीम

अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड, सरफराज खान, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी,मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाशदीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, युजवेंद्र चहल।

Read More : IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम घोषित, अय्यर, सरफराज की वापसी, इन दो खिलाड़ियों का कटा पत्ता

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...