आईपीएल 2026 में अपने बल्ले से तूफान मचाने वाले 14 साल के vaibhav suryavanshi ने TEAM INDIA में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर -19 क्रिकेट में भी अपने बल्ले का जलवा बरकरार रखा है। इंग्लैंड के खिलाफ TEAM INDIA 5 मैचों की वनडे सीरीज में vaibhav suryavanshi ने गदर काटते हुए 355 रन बनाए हैं। हालांकि पूरी सीरीज के दौरान वह 71 की औसत के साथ और 174 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान 30 चौके और 29 छक्के भी लगाएं। हालांकि उन्होंने इस यूथ वन डे सीरीज में एक या दो रिकॉर्ड्स नहीं बनाए हैं बल्कि उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
355 रन और 29 छक्के ठोकने वाले TEAM INDIA का यह खिलाड़ी अगला सुपर स्टार
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई TEAM INDIA पांच वनडे सीरीज में vaibhav suryavanshi ने कुल मिलाकर 355 रन बनाए। हालांकि दौरान वह सीरीज के टॉप स्कोरर रहे। तो वहीं 50 ओवर के इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट भी गजब कर रहा। इस दौरान वह 174.02 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हुए नजर आए । इतनी छोटी उम्र में उनका यह गजब का स्ट्राइक रेट बेहद अविश्वसनीय है। हालांकि उन्होंने सीरीज में 30 चौके और 29 छक्के भी लगाए।
vaibhav suryavanshi ने तोड़ा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई TEAM INDIA की यूथ वनडे सीरीज में उन्होंने सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 52 गेंद में 143 रनों की शानदार पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के कासिम अकरम का 62 गेंद में शतक की रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने उंगली आग
वैभव सूर्यवंशी सीरीज के पहले मुकाबले में 48 रन तो वहीं दूसरे मुकाबले में 45 रन जब की तीसरे मुकाबले में 46 रन बनाने के बाद उन्होंने चौथा वनडे मुकाबले में अविश्वसनीय 143 रनों की पारी खेल न सिर्फ टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। बल्कि आखिरी वनडे में भी वह 33 रन बनाने में कामयाब हुए वह सूर्यवंशी की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 300 से सीरीज को अपने नाम किया है।
TEAM INDIA की तरफ वैभव के बढ़ते कदम
हालांकि व्हाइट बॉल में खुद को साबित करने के बाद वह सूर्यवंशी को अब लाल गेंद की सीरीज में भी खुद को साबित करना है। जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से हो रही है। अगर वह टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने में सफल होते हैं। तो यकीनन वैभव सूर्यवंशी के लिए आगामी समय में भारतीय टीम के दरवाजे खुल जाएंगे।