Posted inक्रिकेट, न्यूज

वनडे में तूफानी बल्लेबाजी के बाद Vaibhav Suryavanshi का भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री, इंग्लैंड से भिड़ेंगे बिहार के लाल

वनडे में तूफानी बल्लेबाजी के बाद Vaibhav Suryavanshi का भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री, इंग्लैंड से भिड़ेंगे बिहार के लाल
वनडे में तूफानी बल्लेबाजी के बाद Vaibhav Suryavanshi का भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री, इंग्लैंड से भिड़ेंगे बिहार के लाल

भारत की अंडर -19 टीम में शामिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने वाले vaibhav suryavanshi अब जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ खेलते हुए वैभव ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। हालांकि vaibhav suryavanshiने इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खिला है।

जहां उन्होंने अपने बल्ले से शानदार शतक की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ भी वैभव ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत अंडर -19 टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने बल्ले से गदर काटने वाले vaibhav suryavanshi पर टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर काफी दबाव है।

आईपीएल 2025 में vaibhav suryavanshiके बल्ले की धूम

दरअसल vaibhav ने आईपीएल 2025 में साथ मुकाबला खेलते हुए सात पारियों में 36 के औसत के साथ 252 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इतना ही नहीं 35 गेंद में शतक पूरा करने वाले वैभव आईपीएल के युवा तेज बल्लेबाज बन गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कटा गदर

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 5 मैचों में 174.01 के स्ट्राइक रेट के साथ 355 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। हालांकि इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 29 छक्के भी लगाए और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाते हुए भी दिखाई दिए हैं

भारत अंदर-19 और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच दो मल्टी डे टेस्ट सीरीज

बता कि भारत अंदर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दो मल्टी डे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 12 से 15 जुलाई के बीच में बेकन हम की काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तो जबकि दूसरा मुकाबला 20 से 23 जुलाई के बीच के चेम्सफोर्ड के एम्बेस्डर क्रूज ग्राउंड लाइन पर देखने को मिलेगा। हालांकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी कि ईसीबी के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगी।

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ भारत की अंडर -19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह शामिल हैं।

Read More : ASIA CUP 2025 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, युवा खिलाड़ीयों की छुट्टी, ईशान, ऋतुराज, श्रेयस की एंट्री

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...