IND VS BAN: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट सीरीज खेलने के बाद Team India को बांग्लादेश का दौरा कस्यीय भारतीय टीम आईरना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज IND VS BAN खेली जाएगी। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए Team India का चयन लगभग हो चुका है। बीसीसीआई के सिलेक्टर्स और Team India के हेड कोच गंभीर सीरीज में जीत की रणनीति के साथ मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं।
IND VS BAN सीरीज की ताजा खबर आई सामने
दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के महीने में टीम इंडिया का Bangladesh Tour को पोस्पोन हो चुका है। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने क्रिकबज को जानकारी देते हुए कहा है कि हम जारी रखेंगे हम बाजार पर शोध करने के लिए समय लेंगे। चीजों को जल्दी करने का कोई मतलब नहीं होता है। हम अलग-अलग अनुबंध दे सकते हैं। बता दे कि इस दौरे को स्थगित करने का पहला संकेत तब मिला था। जब बीसीबी ने अपने मीडिया अधिकारों की बिक्री पर रोक लगा दी थी।
जानिए कब तक के लिए टली IND VS BAN
दरअसल बांग्लादेश सीरीज रद्द होने के बाद टीम इंडिया के फैंस का दिल बुरी तरीके से टूट गया है। आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले टीम के दो दिक्कत खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान ले लिया था। जिसके बाद यह दोनों ही खिलाड़ी वनडे खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन अब बांग्लादेश का दौरा भी रद्द हो चुका है। जिसके चलते भारतीय टीम के फैंस काफी ज्यादा निराश है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
बीसीसीआई ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल भारतीय कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा खुलासा करते हुए एक प्रेस रिलीज को जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया है। हालांकि फैसले के मुताबिक तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम को जो बांग्लादेश का दौरा करना था। अब यह दौरा अगस्त की जगह सितंबर के महीने में किया जाएगा।