वर्तमान समय में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों देशों IND VS ENG के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। हालांकि IND VS ENG सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही देश सीरीज में एक-एक की बराबरी पर है। वही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा।
दोनों ही देश के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। दोनों ही टीम IND VS ENG इस मुकाबले को जीत कर सीरीज में अपनी बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन इस बीच भारतीय खेमे से एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है। दरअसल उम्मीद लगाई जा रही है इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में विराट कोहली नजर आ सकते हैं क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
IND VS ENG लॉर्ड्स टेस्ट में विराट कोहली की एंट्री पक्का
भले ही विराट सीरीज में टीम का हिस्सा ना हो लेकिन वह पहले मुकाबले से ही सीरीज को फॉलो कर रहे हैं। गिल के शानदार प्रदर्शन के बाद भी विराट ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी लगाई थी और दूसरे टेस्ट मुकाबले की जीत के बाद भी उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर जीत की बधाई दी थी। लेकिन अब खबरें आ रही है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला देखने क्रिकेट स्टेडियम पहुंच सकते हैं।
ECB ने भेजा है निमंत्रण
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली रोहित शर्मा दोनों ही फिलहाल इंग्लैंड इंग्लैंड में है। जिसके कारण ECB ने दोनों ही खिलाड़ियों को तीसरा मुकाबला देखने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है। अगर विराट कोहली इसे स्वीकार करते हैं तो यकीनन वह तीसरा टेस्ट मुकाबला देखने के लिए मैदान में दिखाई देंगे। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोहली का घर लंदन में है और वह लॉर्ड्स के पास ही रहते हैं ऐसे में मुकाबला को देखने के लिए उनका मैदान में आना बड़े सरप्राइज से काम नहीं है।
विंबलडन में पत्नी अनुष्का के साथ आए थे नजर
बता दे कि लंबे समय के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन में नजर आए थे। ऐसे में वह पब्लिक में नजर आए थे। हालांकि कोहली विंबलडन के बाद अब लॉर्ड्स में टेस्ट मुकाबला देखते हुए भी नजर आ सकते हैं। जिसके चलते फैंस की भी उनसे उम्मीद है काफी ज्यादा बढ़ गई है।