ASIA CUP 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और क्रिकेट फैंस की निगाहें एक बार फिर से इस बड़े टूर्नामेंट पर जाकर टिकी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर के महीने में किया जाएगा। जोकि आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए T20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। हालांकि इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी पूरी तरीके से यूएई को दे दी गई है। एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम में तीन खतरनाक खिलाड़ियों की एंट्री होने वाली है। कौन है यह खिलाड़ी लिए जानते हैं।
सूर्या की कप्तानी में खेला जाएगा ASIA CUP 2025
भारतीय टीम के सफल कप्तान रोहित शर्मा की T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को ही यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप थी। जिसके चलते उन्हें इस ASIA CUP 2025 में नियमित रूप से कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों की माने तो एशिया कप 2025 में सूर्या एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि सूर्या की कोशिश चैंपियंस ट्रॉफी की तरह ही एशिया कप में टीम इंडिया की जीत पर होने वाली है।
ASIA CUP 2025 में तीन खतरनाक खिलाड़ियों को मौका
बात अगर एशिया कप में भारतीय टीम की करें तो तीन खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी पूरी तरह से संभव दिखाई दे रही है। टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर अपनी वापसी करते हुए नजर आएंगे तो वही गायकवाड और ईशान किशन एशिया कप की टीम में दिखाई दे सकते हैं। सीएसके में चोटिल हुए गायकवाड चोट से रिकवर कर चुके हैं पूरी तरीके से फिट है तो उन्हें एशिया कप में खेलने का मौका मिल सकता है। तो वही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर चर्चा में आए ईशान किशन भी एशिया कप में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इस वजह से अय्यर की वापसी
बात अगर एशिया कप के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम की करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी वापसी कर सकते हैं। वही ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी क्रम में जसप्रीत बुमराह और मौजूदा समय में T20 फॉर्मेट के बेहतरीन गेंदबाज अर्शदीप को भी एशिया कप में नजर आएंगे।जीत के रिकॉर्ड को कायम रखते हुए मजबूत कांबिनेशन के साथ टीम मैदान में उतरेगी। सूर्यकुमार एशिया कप में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
एशिया कप 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
Read More : अचानक स्थगित हुआ Asia Cup 2025, भारत-पाकिस्तान नहीं इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला