Posted inक्रिकेट, न्यूज

पृथ्वी शॉ ने करियर बचाने के लिए उठाया बड़ा कदम, बोर्ड से मिली NOC, अब इस टीम की जर्सी में आएंगे नजर

Prithvi Shaw Team India NOC
टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज हो रहे पृथ्वी शॉ ने दूसरी टीम से खेलने के लिए मांगी NOC, बोर्ड को लेटर में लिखी ये सब बातें

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का भविष्य कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले 4 सालों से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर (Virendra Sehwag) की परछाई के रूप में नाम कमाने वाले पृथ्वी शॉ का करियर काफी उथल-पुथल वाला देखने को मिला है। हालांकि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने करियर को नई दिशा देने के चलते एक और बड़ा कदम उठाया है।

लंबे समय से टीम इंडिया से नदारत चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ लंबे रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया था। हालांकि उसके बाद उन्होंने MCA से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी मांगा था। जो अब उन्हें मिल गया है अब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की नई टीम का खुलासा भी हो चुका है।

इस टीम के लिए खेलेंगे Prithvi Shaw

मुंबई के लिए खेल कर अपने करियर को शुरू करने वाले पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र टीम का हिस्सा बन गए है। पृथ्वी घरेलू सीरीज में महाराष्ट्र की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड करते हुए दिखाई देते हैं, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान का ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी के साथ पृथ्वी बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले हैं। हालांकि नई टीम के साथ-साथ पृथ्वी के लिए आईपीएल 2026 के रास्ते भी खुल सकते हैं।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी किया प्रेस नोट

दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले प्रेस रिलीज को जारी करते हुए कहा है कि

“इंटरनेशनल क्रिकेटर पृथ्वी आधिकारिक तौर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से नाता खत्म कर लिया है और आगामी घरेलू सीरीज से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि इस रणनीतिक बदलाव को घरेलू क्रिकेट विकास के रूप में देखा जा रहा है। बता दे कि शॉ ने तीनों ही फॉर्मेट टेस्ट वनडे और T20 में भारत के लिए खेला है।”

घरेलू क्रिकेट में Prithvi Shaw के आंकड़े

बात अगर घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी शॉ के क्रिकेट प्रदर्शन की करें तो फर्स्ट क्लास मैचों में पृथ्वी ने 58 मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह 4556 रन बनाने में कामयाब हुए हैं इसमें पृथ्वी ने 13 शतक के साथ 18 अर्धशतक भी लगाए हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में पृथ्वी ने 65 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वह 3399 रन बनाने में कामयाब हुए हैं 117 T20 मुकाबला खेलते हुए पृथ्वी ने 2902 रन बनाए हैं।

ALSO READ: आखिरकार Cricket से संन्यास को मजबूर हुआ यह खिलाड़ी, 8 साल बाद मिला मौका फिर भी बर्बाद हुआ करियर

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...