Team India और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज लगातार जारी है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला गया था। जहां गिल को बतौर पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मुकाबले में Team India ने इतिहास रचते हुए 336 रनों के साथ इंग्लैंड को जबरदस्त तरीके से हराया है। और इस सीरीज में इंग्लैंड की बराबरी कर ली है। दोनों ही टीमों के बीच अब तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। इसके लिए टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को वापस बुलवाकर के भारतीय टीम के साथ जोड़ सकती है।
लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड से भिड़ेगी Team India
भारतीय टीम को इंग्लैंड के बीच और टेस्ट सीरीज के लिए तीन टेस्ट मुकाबले खेलने बाकी है। दोनों ही देश के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबला के लिए बीसीसीआई के सिलेक्टर अगरकर एक बड़ा दावा खेलने की तैयारी कर रहे हैं और टीम में एक ऐसे खिलाड़ी के एंट्री करवा रहे हैं जो इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपाता हुआ दिखाई देगा।
तीसरे टेस्ट मुकाबले में Team India से जुड़ेगा यह खूंखार खिलाड़ी
दरअसल अगले मैच से पहले एक बार फिर से लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट में वह फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव