भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका दूसरा मैच 2 जुलाई को शुरू हो गया है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान ने दोहरा शतक जड़के अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया है। इस सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में यानी की दिसंबर माह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए हाल ही में BCCI ने टीम का और इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।
इन खिलाड़ी के हाथों मे सौंपी जाएगी टीम की कमान :
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान युवा खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की T20 प्रारूप में कमान संभाली थी और इसके बाद T20 प्रारूप में वही टीम की जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते कुछ समय से काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। सूत्रों के मुताबिक साल 2026 में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही सौंप जा सकती है। लेकिन BCCI ने अभी इस बात का अधिकारी का ऐलान नहीं किया है।
साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड दोनों सीरीज में सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के साथ-साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ भी 5 T20 मैचों का आगाज करना है। इन दोनों ही सीरीज के लिए BCCI जिस भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है उस की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जाएगी।
जिसका बड़ा कारण यह है कि सूर्यकुमार यादव का T20 प्रारूप में अनुभव और प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है साल 2024 में भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था इसीलिए एक बार फिर से T20 प्रारूप में खिलाड़ी के जाने वाली है।
टी20 विश्वकप से पहले महत्वपूर्ण सीरीज
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह T20 सीरीज साल 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण और अहम होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों सीरीजों के लिए BCCI भारतीय टीम में उन्ही खिलाड़ियों को शामिल करें करने वाली है जो की साल 2026 के फरवरी माह में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि BCCI T20 वर्ल्ड कप का खिताब हर हालत में अपने नाम करना चाहती है। जिसके लिए खिलाड़ियों को अभी से ही तैयार किया जा रहा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच का शेड्यूल :
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो इस सीरीज का पहले T20 मैच 9 दिसंबर 2025 को कटक में, दूसरा T20 मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में, तीसरा T20 मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में, चौथा T20 मैच 17 दिसंबर 2025 को लखनऊ में और इस सीरीज का आखिरी T20 मैच 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। इस सीरीज का इंतजार भारतीय क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि इस सीरीज में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज का शेड्यूल :
साउथ अफ्रीका के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी 2026 को वडोदरा में, दूसरा T20 मैच 23 जनवरी 2025 को रांची में, तीसरा T20 मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में, चौथा T20 मैच 28 जनवरी 2025 को विजाग में, और आखिरी यानी की पांचवा T20 मैच 31 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाने वाला है।
दोनों सीरीजों के लिए संभावित भारतीय टीम :
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की बात करें तो उसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। लेकिन अभी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर के लास्ट सप्ताह में इन दोनों चीजों के लिए भारतीय टीम का अधिकारी का ऐलान कर दिया जाएगा।