भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. शिखर धवन ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी काफी अहम पहचान बनाई. शिखर धवन का करियर शुरुआत में कुछ खास नही था और वो भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन 2013 में शिखर धवन के करियर में एक बड़ा मोड़ आया और उन्होंने टीम इंडिया में बतौर ओपनर जगह बनाई.
ऑस्ट्रेलिया के सामने शिखर धवन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक ठोककर लोगों को बता दिया कि भले ही अब तक उन्हें भारत की जर्सी पहनने का मौका नही मिला, लेकिन वो लंबे रेस के घोड़े हैं और लंबे समय तक भारत के लिए ओपनिंग करने वाले हैं, लेकिन अचानक से उनके करियर पर ब्रेक लगा और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया.
Shikhar Dhawan ने कहा इन 2 खिलाड़ियों की वजह से खत्म हुआ करियर
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अब खुद इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि आखिर अचानक उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना क्यों बंद हो गया. शिखर धवन ने इस दौरान उन 2 खिलाड़ियों को अपने करियर का एंड करने का जिम्मेदार माना. शिखर धवन ने अभी हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि
“जब ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया था तब मुझे अहसास हो गया था कि मेरा करियर अब खत्म होने वाला है. इसके बाद धवन टीम इंडिया से ड्रॉप रहे और ड्रॉप होने के बाद उन्होंने किसी को फोन नहीं किया था. हालांकि कुछ साथियों ने उनसे बातचीत करके उनको सपोर्ट किया था. मैं इसको लेकर बिल्कुल भी निराश नहीं हूँ.”
शिखर धवन ने इस दौरान आगे कहा कि
“शुभमन गिल उस वक्त तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि मैं वनडे टीम में ही था. तब मुझे आभास हो गया था कि अब मेरा करियर ज्यादा लंबा नहीं जाने वाला है.”
Shikhar Dhawan का करियर रहा है बेहद शानदार
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मिस्टर आईसीसी भी कहा जाता है, इसके पीछे की वजह आईसीसी टूर्नामेंट में उनका शानदार प्रदर्शन था. शिखर धवन, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सबसे ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. वहीं वनडे विश्व कप 2015 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
शिखर धवन ने अपने छोटे से करियर में भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले थे, इस दौरान 34 टेस्ट मैच की 58 पारियों में उनके बल्ले से 2315 रन निकले थे, इस फ़ॉर्मेट में धवन के नाम 5 शतक और 7 अर्द्धशतक दर्ज हैं. वहीं 167 वनडे मैचों में शिखर धवन ने 6793 रन बनाए थे, जिसमें 17 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं.
वहीं 68 टी20 मैचों में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले से 1759 रन निकले थे, जिसमे 11 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. इस तरह से शिखर धवन ने अपने छोटे से करियर में काफी बड़े कारनामे किए थे.
ALSO READ: एशिया कप 2025 खेलने के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, खेल मंत्रालय ने दे दी हरी झंडी